शिमला न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दलित महिला का अंतिम संस्कार गांव के श्मशान में करने से दबंगों ने रोका, जंगल में जली चिता

Google Oneindia News

Shimla news, शिमला। हिमाचल प्रदेश के एक दलित परिवार को दबंगों ने श्मशान घाट पर दलित महिला का अंतिम संस्कार नहीं करने दिया। मजबूर होकर दलित परिवार ने साथ लगते जंगल में मृतक महिला की अंत्येष्टि की। इस मामले के उजागर होने से एक बार फिर कुल्लू में बढ़ती जा रही जातीय भेदभाव की वारदातों पर सवाल उठने लगे हैं।

Dabangs stopped last rites of dalit woman

संवेदनहीन समाज का यह अमानीवय चेहरा हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में देखने को मिला। जातीय भेदभाव के मामले कुल्लू में लगातार देखने को मिल रहे हैं। हालांकि सरकारी स्तर पर जातीय भेदभाव मिटाने के दावे भी समय समय पर होते रहे हैं। दरअसल, कुल्लू जिला के मनाली चुनाव क्षेत्र के फोजल इलाके के धारा गांव में एक दलित परिवार को उस समय पेचीदा हालात से गुजरना पड़ा, जब उस परिवार की एक महिला की मौत के बाद दलित परिवार महिला को अंतिम संस्कार के लिये श्मशान घाट ले गया। लेकिन इलाके के ऊंची जाति के लोगों ने इसका विरोध किया और मृतक महिला का अंतिम संस्कार उस श्मशान घाट पर नहीं होने दिया। छुआछूत का हवाला दिया गया और बाद में दलित समाज ने महिला का अंतिम संस्कार साथ लगते जंगल में नाले में किया।

स्थानीय नागरिक केहर सिंह, मेहर चंद, शिव राम और तापे राम ने बताया कि हुरंग पंचायत ने श्मशानघाट सभी लोगों की सुविधा के लिए बनाया था। श्मशान घाट में चिता जलाने के नाम पर छुआछूत करना सवर्ण समाज के लोगों मानसिकता को जताता है। पंचायत प्रधान आशा देवी ने बताया कि मैंने गांव के लोगों को बोला था कि श्मशान घाट सार्वजनिक जगह है। इसे लेकर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्मशान घाट पूरी तरह से तैयार नहीं है। अब तक यहां पर भटठी नहीं लगी है, जिससे किसी व्यक्ति का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि कुल्लू में जातिगत भेदभाव के मामले लगातार सामने आ रहे है। बीते साल दुर्गम पंचायत शिल्ही राजगिरी के चेष्टा हाई स्कूल में जातीय भेदभाव का मामला सामने आया था। मिड-डे मील का परोसने के दौरान अनुसूचित जाति के बच्चों के साथ भेदभाव किया गया था। इसके अलावा, एक कार्यक्रम के दौरान दलित युवक पर देवता का फूल गिरने पर उसकी पिटाई कर दी गई थी।

<strong>ये भी पढ़ें-स्मृति ईरानी की अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड करने पर पूर्व कांग्रेसी विधायक नीरज समेत 11 लोगों पर FIR के आदेश</strong>ये भी पढ़ें-स्मृति ईरानी की अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड करने पर पूर्व कांग्रेसी विधायक नीरज समेत 11 लोगों पर FIR के आदेश

Comments
English summary
Dabangs stopped last rites of dalit woman
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X