शिमला न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भाजपा ने मंडी से अचानक उतारा 'दूसरा' प्रत्याशी, कारगिल हीरो ने भरा नामांकन

Google Oneindia News

Shimla news, शिमला। हिमाचल प्रदेश मंडी संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी राम स्वरूप शर्मा के नामांकन रद्द होने को डरी भारतीय जनता पार्टी ने आज मंडी से पार्टी के कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर कारगिल वॉर के हीरो ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर का नामांकन मंडी से भरवा दिया।

brigadier khushal thakur files nomination as BJP covering candidate

मंडी के मौजूदा सांसद राम स्वरूप शर्मा जिन्हें भाजपा ने दूसरी बार मैदान में उतारा है। उनका नामांकन उस समय विवादों में घिर गया था, जब उन्होंने पिछले चार सालों का अपना इन्कम टैक्स का रिर्टन एक साथ नामांकन भरने से पहले भरा। लेकिन मामला उस समय पेचीदा हो गया कांग्रेस चुनाव आयोग के पास इसकी शिकायत लेकर पहुंच गई। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि आचार संहिता के दौरान तीन दिन के भीतर चार साल का रिटर्न भरने की आयकर विभाग ने छूट दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने आरोप लगाया है कि सरकार के दबाव में आयकर आयुक्त ने ऐसा किया है। किसी भी व्यक्ति या सांसद की ओर से तीन साल के आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करना कानून की अवहेलना है।

brigadier khushal thakur files nomination as BJP covering candidate

उधर, रामस्वरूप के आयकर विभाग को दिए हलफनामे में इस देरी का कारण जनसेवक होने के नाते अधिक व्यस्तता की बात कही गई है। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुये कांग्रेस पार्टी की शिकायत के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मंडी के रिटर्निंग अधिकारी से मामले में रिपोर्ट तलब की है। चुनाव आयोग ने इस मामले में कानूनी राय लेने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है। चुनाव आयोग ने पार्टी प्रत्याशी राम स्वरूप शर्मा को भी अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।

चुनाव आयोग की सक्रियता के बाद भाजपा में भी हड़कंप मच गया। हालांकि भाजपा का पहले कवरिंग कैंडिडेट देने का कोई इरादा नहीं था, लेकिन जैसे ही कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत की और इस संदर्भ मे जबाव मांगा गया तो इससे डरी भाजपा ने तुरंत प्रभाव से शुक्रवार को अपने कवरिंग कैंडिडेट का नामांकन पत्र भरवा दिया।

शुक्रवार को ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने भाजपा के कवरिंग कैंडिडेट के रूप में अपना नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी मंडी ऋग्वेद ठाकुर के पास जमा करवाया है। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुमन ठाकुर और युवा नेता पाल वर्मा भी मौजूद रहे।

माना जा रहा है कि यदि राम स्वरूप शर्मा के नामांकन में कोई कमी पाई जाती है और उसे रद्द किया जाता है तो फिर कवरिंग कैंडिडेट को भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा जाएगा। हालांकि, कवरिंग कैंडिडेट भी उसी दिन अपना नामांकन दर्ज कर देता है जिस दिन मुख्य प्रत्याशी नामांकन पत्र भरता है, लेकिन भाजपा ने ऐसा नहीं किया। जिससे भाजपा का डर जगजाहिर हो गया। मंडी के सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर के नेतृत्व में भारतीय सेना ने तोलोलिंग और टाइगर हिल पर कब्जा किया था। इस लड़ाई के बाद खुशाल ठाकुर को कारगिल हीरो के नाम से जाना जाता है। खुशाल को युद्ध सेवा मेडल से नवाजा गया है।

मंडी लोकसभा सीट के बारे में जानिए विस्तृत से

Comments
English summary
brigadier khushal thakur files nomination as BJP covering candidate
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X