शिमला न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बाबा रामदेव पर भाजपा सरकार मेहरबान, 12 करोड़ से ज्यादा की जमीन 'कौड़ी' के भाव में देगी

Google Oneindia News

शिमला। योगगुरु बाबा रामदेव पर हिमाचल की मौजूदा सरकार खासा मेहरबान हो गई है। कांग्रेस राज में जिस जमीन की अलाटमेंट रद्द की गई थी, वही जमीन अब 2 करोड़ रुपये में 99 साल के पट्टे पर देने जा रही है। जबकि, इस समय इसी जमीन का बाजार भाव 12 करोड़ रुपये से अधिक है। भाजपा सरकार सोलन जिला के पास साधुपुल में यह जमीन बाबा रामदेव को सरकार देने जा रही है।

BJP government will sold hundreds of bigha land in Himachal to baba Ramdev

93 बीघा जमीन रामदेव को दी जा रही
करीब 93 बीघा जमीन जिस तरीके से बाबा रामदेव को राज्य सरकार औने-पौने दामों में देने जा रही है, उसको लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं। विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार को इस मामले पर विधानसभा के अंदर व बाहर घेरा है। आरोप लगाया है कि इस सौदे में भ्रष्टाचार हुआ है। सरकार ने इस सौदे को लेकर केबिनेट से भी मंजूरी ले ली है। जिससे बाबा रामदेव को यह जमीन बाजार भाव से नहीं, बल्कि मात्र 2 करोड़ 39 लाख 4,720 रुपये में मिल जायेगी।

हरिद्धार के नजदीक है जमीन
प्रदेश के सोलन जिला में यह जमीन हर्बल गार्डन बनाने और पतंजलि योगपीठ की शाखा स्थापित करने के लिए आवंटित की गई थी। यह इलाका हरिद्धार के भी नजदीक पड़ता है। इस लिहाज से भी बाबा रामदेव इस पर नजर गढ़ाये बैठे थे। बता दें कि पूर्व भाजपा सरकार जब प्रेम कुमार धूमल सीएम थे,तो 2010 में बाबा रामदेव ट्रस्ट को यह जमीन 17 लाख 31214 रुपये में देने का फैसला लिया था। दो फरवरी 2010 को लीज पर हस्ताक्षर किए गए थे। लेकिन बाद में जब सरकार बदली तो वीरभद्र सिंह के शासनकाल में इस लीज को रद्द कर दिया गया। लेकिन अब दोबारा भाजपा सरकार प्रदेश में सत्ता में आई तो एकाएक बाबा रामदेव को फायदा पहुंचाने के लिये ताना-बाना बुन लिया गया।

BJP government will sold hundreds of bigha land in Himachal to baba Ramdev

99 सालों के लिए पट्टे पर दी गई
धर्मशाला में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष एवं हरोली के विधायक मुकेश अग्रिहोत्री और नादौन के विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू के प्रश्न के जवाब में बताया कि जिला सोलन के साधुपुल में योगगुरु बाबा रामदेव की संस्था को सरकारी भूमि 93-00 बीघा, मौजा कलहोग, तहसील कंडाघाट 99 सालों के लिए पट्टे पर दी गई है। इसमें सरकार ने शर्तें निर्धारित की हैं। भूमि की चालू वित्त दरों के अनुसार वर्तमान में कुल कीमत 11 करोड़ 95 लाख 23 हजार छह सौ रुपये है।

श्रद्धालुओं को अब BHU की IIT से मिलेगा शुद्ध गंगाजल, यह है मोदी सरकार की प्लानिंगश्रद्धालुओं को अब BHU की IIT से मिलेगा शुद्ध गंगाजल, यह है मोदी सरकार की प्लानिंग

संस्था ने दो फरवरी 2010 को शुरू में 17,21,214 रुपये की एकमुश्त राशि पट्टानामा के निष्पादन के समय जमा करवाई थी। सरकार के 20 नवंबर 2018 के निर्णय के अनुसार अब संस्था को दो करोड़ 21 लाख 73 हजार 506 रुपये की राशि नया पट्टानामा पंजीकृत करते समय या उससे पूर्व जमा करवाना अपेक्षित है।

बिना हेलमेट बाइक चला रहे होमगार्ड को टोका तो गुजरात पुलिस ने 3 युवकों को ही खिला दी जेल की हवाबिना हेलमेट बाइक चला रहे होमगार्ड को टोका तो गुजरात पुलिस ने 3 युवकों को ही खिला दी जेल की हवा

Comments
English summary
BJP government will sold hundreds of bigha land in Himachal to baba Ramdev
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X