शिमला न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'राहुल गांधी ने पार्टी को डुबोया', हिमाचल प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सीपीएस ने दिया इस्तीफा

Google Oneindia News

Shimla news, शिमला। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मिली करारी हार के बाद पार्टी में घमासान तेज हो गया है। हार का ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ने की होड़ के बीच प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष नाहन के विधायक अजय बहादुर सिंह के इस्तीफे के बाद वीरभद्र सिंह सरकार में मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती ने भी कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया है। वहीं, ऊना सदर के विधायक सतपाल रायजादा ने हार के लिए वीरभद्र सिंह को जिम्मेवार ठहराया है।

राहुल गांधी पर पार्टी को डुबो देने आरोप

राहुल गांधी पर पार्टी को डुबो देने आरोप

करारी हार के बाद पार्टी छोड़ने का ऐलान करने वाले सीपीएस रहे ज्वाली के पूर्व विधायक नीरज भारती ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए पूरी पार्टी को डुबो देने का आरोप लगाया है। अपनी फेसबुक पर लिखा है कि कांग्रेसी दोस्तों राहुल गांधी की भक्ति करना छोड़ो अब मोदी के भक्त अंधभक्त नहीं रहे, अब राहुल गांधी के भक्त अंधभक्त कहलाएंगे, इसलिए व्यक्ति विशेष की भक्ति करने की बजाए कांग्रेस पार्टी के बारे में सोचो और कितने मौके दोगे राहुल गांधी को। राहुल गांधी के ही गलत फैसलों की वजह से आज इस देश की सबसे पुरानी पार्टी के ये हाल है फिर वो फैसले चाहें संगठन के लिए किए हों या यूपीए सरकार के लिए, जब मौका था कुछ बन कर दिखाने का तो कहा कि मैं संगठन देखूंगा, ना तो उस वक्त के पढ़े लिखे और ईमानदार पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को खुल कर काम करने दिया और ना ही खुद खुले रूप से सरकार संभालने का काम किया और पार्टी के फ्रंटल ऑर्गनाइजेशन का बंटाधार किया। वो अलग और अब कांग्रेस अध्यक्ष बनकर पूरी पार्टी ही डुबो दी।

कांग्रेस संगठन के लिए चिंतित हूं

कांग्रेस संगठन के लिए चिंतित हूं

मैं कोई निजी तौर पर राहुल गांधी का विरोधी नहीं हूं पर मैं अपने कांग्रेस संगठन के लिए ज्यादा चिंतित हूं, आखिर ये कांग्रेस संगठन किसी एक परिवार का ही नहीं है ये इस देश के कांग्रेस के साथ जुड़े करोड़ों लोगों का भी अपना संगठन है, इसलिए अब अपनी भक्ति को अंधभक्ति में ना बदलो और अपनी इस कांग्रेस पार्टी के बारे में कुछ सोचो कि कैसे इस देश की सबसे पुरानी पार्टी को फिर से उसके पुराने कद तक वापस लेकर आएं, बाकि आप सब खुद समझदार हैं ये मैने अपनी ओर से आपको अपने दिल की बात बताई है।

भाजपाइयों को दी बधाई

भाजपाइयों को दी बधाई

उन्होंने लिखा है कि जब कमी अपने में हो तो दूसरे को दोष दे कर क्या फायदा, पर एक बात जरूर कहना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी मेरे खून में है और हमेशा रहेगी। चाहें ईवीएम के बूते ही सही पर जीती हुई इस बीजेपी सरकार और उसके पीएम नरेंद्र मोदी से उम्मीद है कि उसकी अगुवाई में देश पीछे हटने की बजाए आगे बढ़ेगा, सभी भाजपाइयों को बीजेपी की बनने जा रही सरकार पर शुकामनाएं।

Comments
English summary
ajay bahadur singh and neeraj bharti resigns from congress
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X