शिमला न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मप्र में IT Raid के बाद CM कमलनाथ का मनाली में 100 करोड़ का आलीशान रिजॉर्ट रडार पर

Google Oneindia News

Shimla news, शिमला। मुख्यमंत्री कमलनाथ(CM kamalnath) के करीब‍ियों पर आयकर व‍िभाग के छापों ने मध्य प्रदेश के धनकुबेरों को ह‍िला कर रख द‍िया है। आयकर व‍िभाग(Income Tax Department) के 300 अफसरों-कर्मचार‍ियों ने सीआरपीएफ के 300 जवानों को साथ लेकर तीन राज्यों में 50 ठ‍िकानों पर छापेमारी की। कमलनाथ के ओएसडी के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापों के बाद कमल नाथ के हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के कटारई से सटे पतलीकुल्ह में पांच सितारा होटल सपैन रिजॉर्ट में आयकर विभाग की नजर है। हालांकि यहां उड़ रही खबरों के बीच होटल के आसपास सन्नाटा पसरा है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग भोपाल में मारे गये छापों के बाद मिले सबूतों की कड़ियों को जोड़ने के लिये यहां छापेमारी की तैयारी कर रहा था। हिमाचल पुलिस और आयकर विभाग को इसके लिये तैयार भी कर लिया गया था।

रिजॉर्ट IT रडार पर

रिजॉर्ट IT रडार पर

लेकिन यह खबर फैल गई फिर छापे को टाला गया। लेकिन अब एक बार फिर यह आशंका जताई जा रही है कि यहां भी छापा किसी भी समय पड़ सकता है। ऐसी खबरें सुनने को मिल रही हैं कि आयकर विभाग के राडार पर यह रिजार्ट है। होटल के स्टाफ को भी यह आशंका है। यही वजह है कि यहां पहले जैसी आवाजाही देखने को नहीं मिल रही। स्थानीय लोगों की इस रिजार्ट पर नजरें टिकी हैं।

हिमाचल में 100 करोड़ का आलीशान रिजॉर्ट

हिमाचल में 100 करोड़ का आलीशान रिजॉर्ट

कमल नाथ का हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मनाली के पास कटारई से सटे पतलीकुल्ह में आलीशान सपेनरिसॉर्ट है। बता दें कि पतलीकुल्ह विदेशी पर्यटकों के लिए भी पसंदीदा स्पॉट रहा है। ब्यास नदी के तट पर पतलीकुल्ह में बने इस आलीशानरिसॉर्ट की कीमत करीब 100 करोड़ है। 80 के दशक में बने 12 एकड़ में फैले इसरिसॉर्ट में एक स्पा भी है।

90 के दशक में बनवाया

90 के दशक में बनवाया

कमल नाथ ने अपने होटल के पास अपने लिए एक प्राइवेट आशियाना भी बनवाया था, लेकिन 1995 में ब्यास नदी में आई भयंकर बाढ़ में उनका यह आशियाना ढह गया। उसके बाद उनका मनाली आना जाना बहुत कम हो गया। छिंदवाड़ा से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहा उनका बेटा नकुल भी मनाली आते रहते हैं। होटल की देखरेख उनके ही जिम्मे है। ब्यास नदी के तट पर पतली कुल्ह में बने इस आलीशान रिजॉर्ट की कीमत करीब सौ करोड़ रूपये आंकी गई है। यह कांग्रेस पार्टी में दबदबा ही था, उस समय उन्होंने यहां रिजार्ट बना लिया,जब यहां बाहरी लोगों के लिये जमीन खरीदने की पांबंदी थी।

बेटे नकुल नाथ संभाल रहे बिजनेस

बेटे नकुल नाथ संभाल रहे बिजनेस

नब्बे के दशक में हालांकि कमल नाथ के इस रिजार्ट के निर्माण में ब्यास नदी के तट पर अतिक्रमण करने के आरोप भी लगे,लेकिन बाद में बात आई गई हो गई। सरकार भाजपा की रही हो या कांग्रेस की इस रिजॉर्ट की ओर किसी ने भी नजर नहीं घुमाई। कमल नाथ की हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह से भी दोस्ती रही है। उधर, कुल्लू के एएसपी राजकुमार चंदेल ने बताया कि इनकम टैक्स की रेड को लेकर उनके पास कोई सूचना नहीं है।

<strong>ये भी पढ़ें- हिमाचल कैबिनेट से BJP मंत्री अनिल शर्मा को हटाने की तैयारी! पिता और बेटे हुए कांग्रेस में शामिल</strong>ये भी पढ़ें- हिमाचल कैबिनेट से BJP मंत्री अनिल शर्मा को हटाने की तैयारी! पिता और बेटे हुए कांग्रेस में शामिल

Comments
English summary
After IT raids in madhya pradesh CM kamalnath resort in manali on radar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X