शामली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गोभी की फसल नष्ट करने वाले किसानों के लिए आगे आए रविशंकर प्रसाद, ऐसे की मदद

Google Oneindia News

शामली। शामली और बागपत जिले में किसानों ने अपनी गोभी की लाखों रुपए की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया था। तो वहीं, अब केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद किसानों की मदद के लिए आगे आए है। रविशंकर प्रसाद के निर्देश पर उत्तर प्रदेश की कॉमन सर्विस सेण्टर की टीम ने किसानों से संपर्क किया और भविष्य में डिजिटल तरीके से फसल बेचने की जानकारी दी।

Union minister Ravi Shankar Prasad came forward for help of farmers who destroyed his cauliflower crop

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पांच ट्वीट किए है। जिन्में लिखा है, 'शामली जिले के मायापुरी गांव के गोभी किसानों को स्थानीय मंडी में मिल रहे एक रूपए प्रति किलो के भाव से हो रहे शोषण के बारे में मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है। मेरे निर्देश पर उत्तर प्रदेश की कॉमन सर्विस सेण्टर की टीम ने किसानों से संपर्क किया।' कहा कि, मुझे जिस किसान रमेश के बारे में बताया गया था उसने मंडी में मिल रहे मूल्य से दुखी हो कर अपनी पूरी गोभी की फसल पर ट्रैक्टर चला कर नष्ट कर दिया। उसके पास अब बेचने के लिए कोई फसल नहीं है। इन्हें भविष्य में डिजिटल तरीके से फसल बेचने की जानकारी दी गई है।'

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 'मंडियों के इसी शोषण से किसानों को मुक्ति दिलाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने नए कृषि कानून बनाए हैं। कहा कि मैंने कॉमन सर्विस सेण्टर की टीम को कहा कि मायापुरी गांव के अन्य किसानों से भी संपर्क कर उन्हें डिजिटल तरीके से अपनी फसल देश के किसी भी खरीददार को बेचने की सुविधा की जानकारी दी जाये।' कहा कि, 'इसकी जानकारी प्राप्त करते ही मायापुरी गांव के कई किसान जो मंडी के शोषण से परेशान थे अपनी फसल को बेहतर मूल्य पर बेचने के लिए आगे आये। आज 400 किलो गोभी की पहली खेप किसान तनवीर ने दिल्ली के खरीददार को डिजिटल प्लेटफॉर्म के द्वारा 10 रुपए किलो के भाव पर बेच दी।'

रविशंकर प्रसाद ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है, साथ ही लिखा है कि, 'किसान को ट्रांसपोर्ट की सुविधा उसके खेत पर ही उपलब्ध हो गई जिसका खर्च भी खरीददार ने वहन किया। किसान के खाते में पूरा पेमेंट हो गया है। आज शाम शामली की गोभी दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। आने वाले दिनों में अन्य किसानों की गोभी की फसल भी देश के खरीददार खरीदने को तैयार हैं।'

ये भी पढ़ें:- UP: एक रुपए किलो बिकी गोभी तो किसानों ने खेत में चला दिया ट्रैक्टर, लाखों की फसल की नष्टये भी पढ़ें:- UP: एक रुपए किलो बिकी गोभी तो किसानों ने खेत में चला दिया ट्रैक्टर, लाखों की फसल की नष्ट

Comments
English summary
Union minister Ravi Shankar Prasad came forward for help of farmers who destroyed his cauliflower crop
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X