शामली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

देवबंद के फतवे पर साध्वी प्राची का तंज, 'नुसरत जहां मंगलसूत्र पहने तो हराम, हिंदू लड़की को बुर्के में रखो वो जायज'

Google Oneindia News

Recommended Video

'नुसरत जहां मंगलसूत्र पहने तो हराम, हिंदू लड़की को बुर्के में रखो वो जायज'

शामली। भाजपा नेत्री साध्वी प्राची ने बंगाली एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां के मंगलसूत्र पहनने पर दिए गए फतवे पर तंज कसा है। साध्वी प्राची ने कहा कि अगर मुस्लिम महिलाएं किसी हिंदू से शादी कर लें और शादी करके बिंदी लगाएं, मंगलसूत्र पहने तो यह मुस्लिम मौलवी उसे हराम करार देते हैं, लेकिन यह लव जिहाद के जरिए हिंदू युवती से शादी कर उसे बुर्का पहनाते हैं वह हराम नहीं है, वह जायज होता है। साध्वी ने कहा कि अगर मौलवियों को फतवे ही जारी करने थे तो तीन तलाक के समर्थन में करते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इन्होंने तो फतवा जारी किया नुसरत जहां के ऊपर की उसने मंगलसूत्र क्यों पहना। साध्वी बोली अगर यह मुल्ले-मौलवी नहीं सुधरे तो मुझे लगता है कि यह कुछ समय में पूरे इस्लाम को भी हराम करार दे देंगे।

देवबंद ने जारी किया था फतवा

देवबंद ने जारी किया था फतवा

बता दें, टीएमसी सांसद नुसरत जहां मंगलवार को जब शपथ लेने संसद पहुंचीं तो वह संसद सत्र में पारंपर‍िक अंदाज में नजर आईं। नुसरत ने माथे पर सिंदूर, हाथों में मेहंदी और चूड़ा पहना हुआ था। उनकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गई थी, जिसके बाद देवबंदी उलेमा ने इसका एतराज जताते हुए नुसरत जहां के खिलाफ फतवा जारी कर दिया था। बता दें कि बशीरहाट की सांसद चुनी गईं नुसरत ने हाल ही में कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की है।

मेरठ पलायन के मुद्दे पर बोलीं साध्वी प्राची

मेरठ पलायन के मुद्दे पर बोलीं साध्वी प्राची

मेरठ में पलायन के मुद्दे पर साध्वी प्राची ने कहा, यह हिंदुस्तान में हिंदुओं का दुर्भाग्य है और केवल कैराना मेरठ ही नहीं अलीगढ़ रामपुर बरेली में मुजफ्फरनगर में भी इसी प्रकार के हालात हैं। उन्होंने कहा कि जहां-जहां इनकी संख्या बढ़ती जाती है वहां अत्याचार बढ़ने शुरू हो जाते हैं और हिंदू पलायन करने लगता है। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों पर लगाम लगाने में प्रशासन नाकाम है। उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ा हुआ है उन्होंने योगी जी से कहा कि योगी जी ऊपर से लेकर नीचे तक का सिस्टम भ्रष्ट है। थानों में इन अधिकारियों के कमाऊपूत बैठे हैं। ऐसे इनपर लगाम लगने वाली नहीं है। यह लोग अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। योगी जी इस पर रोक लगनी चाहिए।

तबरेज अंसारी मामले में क्या बोलीं साध्वी प्राचाी

तबरेज अंसारी मामले में क्या बोलीं साध्वी प्राचाी

तबरेज अंसारी प्रकरण पर बोलते हुए साध्वी ने कहा कि एक तबरेज अंसारी के ऊपर संसद हिल रही है, लेकिन जब हिंदुओं पर अत्याचार होता है तो कोई भी अपना मुंह नहीं खोलता। उत्तर प्रदेश में काफी संख्या में हिंदू मारे गए, मुस्लिम भी मारे गए, छोटी-छोटी बच्चियों के साथ कितने गंदे काम हो रहे हैं, उनके साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं, किसी को किसी की परवाह नहीं है, लेकिन एक युवक तबरेज अंसारी जिसके ऊपर सैकड़ों गायों की हत्या करने का आरोप है उसको लेकर संसद हिल गई है। सैकड़ों की संख्या में बच्चे बीमारी से मर गए हैं, लेकिन उनकी किसी को चिंता नहीं है।

ये भी पढ़ें: पति ने हलाला का दबाव डाला तो महिला ने अपना लिया हिंदू धर्म, बताई ये बातें ये भी पढ़ें: पति ने हलाला का दबाव डाला तो महिला ने अपना लिया हिंदू धर्म, बताई ये बातें

Comments
English summary
sadhvi prachi statement on deoband fatwa against nusrat jahan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X