शामली: शहीदों के घर पहुंचे राहुल-प्रियंका, परिजनों को दी सांत्वना
Shamli News, शामली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama Blast) में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान अमित कोरी और प्रदीप कुमार के घर बुधवार को अचानक से पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व प्रियंका वाड्रा ने हर किसी को चौंका दिया। दरअसल ये दोनों ही यहां पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे हैं। राहुल गांधी व प्रियंका वाड्रा मेरठ की सीमा से होते हुए शामली जनपद पहुंचे।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के अचानक से शामली आगमन के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है। बता दें कि दोनों नेताओं ने पुलवामा में शहीद हुए अमित और प्रदीप के घर जाकर सांत्वना दिया और इस मुश्किल घड़ी में ढांढस बंधाया। चर्चा है कि दोनों नेता मेरठ में बसा टीकरी गांव में शहीद अजय कुमार के घर भी जा सकते हैं।