शामली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शामली: बिजली विभाग के SDO पर जानलेवा हमला, सपा विधायक पर लगाये गंभीर आरोप

Google Oneindia News

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में विद्युत विभाग के एसडीओ पर जानलेवा हमला हुआ है। अज्ञात कार सवार पांच बदमाशो ने एसडीओ की पिटाई कर दी है। बदमाशों ने विद्युत विभाग के एसडीओ को लाठी-डंडो से मारपीट कर घायल कर दिया। बदमाशों ने एसडीओ की कार में भी जबरदस्त तोड़फोड़ की और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल एसडीओ को झिंझाना के सामुदायिक केंद्र पर भर्ती कराया।

सपा विधायक पर आरोप

सपा विधायक पर आरोप

पीड़ित एसडीओ ने कैराना से समाजवादी पार्टी विधायक नाहिद हसन पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। आरोप है कि एसडीओ व सपा विधायक नाहिद हसन के बीच मामूली कहासुनी हो गई थी, जिसको लेकर सपा विधायक ने जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़ित एसडीओ ने इस मामले की तहरीर झिंझाना पुलिस को दे दी है और सपा विधायक सहित आरोपी पांच लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

पांच लोगों ने डंडों से किया हमला

पांच लोगों ने डंडों से किया हमला

मामला झिंझाना थाना क्षेत्र के शिकंदरपुर गांव का है। यहां बिजलीघर पर तैनात एसडीओ नाजिम अहमद पर जानलेवा हमला हुआ है। एसडीओ ने बताया कि वह गुरुवार की शाम करीब छह बजे कार से अपने कार्यालय जा रहे थे। एसडीओ के मुताबिक सिकंदरपुर बिजलीघर के निकट पीछे से आई कार ने टक्कर मारकर उनकी कार रोक लिया। कार से उतरे पांच लोगों ने डंडों से उन पर हमला कर दिया। हमले में वे गंभीर घायल हो गए। हमलावरों ने उनकी कार पर भी डंडे बरसाकर क्षतिग्रस्त करने के साथ ही मोबाइल भी तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

विधायक से हुई थी कहासुनी

विधायक से हुई थी कहासुनी

घटना की सूचना आसपास के लोगों ने डायल 100 को दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल एसडीओ नाजिम अहमद को गंभीर अवस्था में झिंझाना सीएचसी में एडमिट कराया। बता दें कि एसडीओ ने पुलिस लिखित तहरीर दी है। तहरीर में सपा विधायक नाहिद हसन पर गंभीर आरोप लगाए। आरोप है कि कुछ दिन पहले सपा विधायक नाहिद हसन से मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिस पर सपा विधायक नाहिद हसन ने जान से मारने की धमकी दी थी और आज अज्ञात बदमाशों को भेजकर जान से मारने का प्रयास किया गया। फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और उस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:- वृद्ध महिला को रवि किशन ने दिए 500 रुपये, महिला ने कहा-भीख नहीं मांग रहीये भी पढ़ें:- वृद्ध महिला को रवि किशन ने दिए 500 रुपये, महिला ने कहा-भीख नहीं मांग रही

Comments
English summary
Nazin Ahmad, Power Department SDO was beaten up by unknown persons
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X