शामली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शामली: योगी आदित्यनाथ की जनसभा में डॉक्टरों की ड्यूटी, मरीज इलाज और दवाई को तरसे

Google Oneindia News

Shamli news, शामली। यूपी के शामली में मुख्यमंत्री के वीआईपी प्रोग्राम की वजह से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शामली के जिला चिकित्सालय में सभी डॉक्टर अपने-अपने कैबिन बंद कर वीआईपी ड्यूटी में जाने की बात कह कर चले गए हैं और अस्पताल में आने वाले मरीज चिकित्सा और दवाई दोनों से तरस रहे हैं।

मरीजों को भारी परेशानी

मरीजों को भारी परेशानी

शामली में 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है जिसको लेकर कैराना लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के लिए वोट मांगने के लिए शामली में सीएम योगी की एक जनसभा है। सभी डाक्टरों की ड्यूटी मुख्यमंत्री के प्रोग्राम में लगा दी गई है और अस्पताल में आने वाले मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

डॉक्टरों के केबिन बंद

डॉक्टरों के केबिन बंद

अस्पताल में आने वाले मरीज दवाई और चिकित्सा दोनों से तरस रहे हैं क्योंकि अपने-अपने केबिन का ताला बंद कर वीआईपी ड्यूटी में चले गए हैं। ना ही अस्पताल में कोई फार्मेसिस्ट है और दवाई घर का भी ताला लगा हुआ है। मरीजों का कहना है कि न तो पूर्व में अस्पताल के बंद होने की सूचना दी गई और न ही यहां पर किसी डॉक्टर की व्यवस्था की गई है।

किसी डॉक्टर की व्यवस्था नहीं

किसी डॉक्टर की व्यवस्था नहीं

मरीजों का कहना है कि कम से कम एक या दो डॉक्टर की तो यहां पर व्यवस्था होनी चाहिए थी जो मरीजों का उपचार दे सके लेकिन यहां पर न तो कोई डॉक्टर है और ना ही कोई फार्मेसिस्ट ताकि उनको दवाई मिल सके। सूबे में एक तरफ तो मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने की बात कही जाती है लेकिन दूसरी तरफ वीआईपी ड्यूटी के नाम पर मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ती है।

<strong>ये भी पढ़ें-फूलपुर में केशरी देवी के रोड शो के जरिए भाजपा दिखाएगी ताकत, बसपा वोटों पर नजर</strong>ये भी पढ़ें-फूलपुर में केशरी देवी के रोड शो के जरिए भाजपा दिखाएगी ताकत, बसपा वोटों पर नजर

Comments
English summary
Doctors on duty in Yogi Adityanath rally patients in trouble
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X