शामली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

खाप चौधरियों को साधने में लगी BJP, पंचायती राज मंत्री ने बाबा हरिकिशन से की मुलाकात

Google Oneindia News

Shamli news, शामली। कैराना उपचुनाव में हुई बीजेपी की करारी हार के बाद से सबक लेते हुए बीजेपी इस बार लोकसभा चुनाव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। लिहाजा उसी हिसाब से पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी गठवाला खाप के बाबा हरिकिशन मलिक के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। मंत्री जी की यह मुलाकात राजनीति के हिसाब से देखी जा रही है।

एक घंटे तक चली बातचीत

एक घंटे तक चली बातचीत

पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने शामली के गांव लिसाढ़ में गठवाला खाप के बाबा हरिकिशन मलिक से मुलाकात की। बाबा और मंत्री जी के बीच में करीब 1 घंटे तक बातचीत चली। दोनों के बीच हुई इस मुलाकात को राजनीति के हिसाब से देखा जा रहा है और कहीं ना कहीं यह कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्री जी गठवाला खाप का अपनी पार्टी के लिए समर्थन लेने के लिए पहुंचे थे।

दोनों ने चुनावी बात से किया इनकार

दोनों ने चुनावी बात से किया इनकार

हालांकि, मंत्री भूपेंद्र चौधरी और बाबा जी ने मुलाकात के दौरान किसी भी प्रकार के चुनावी बात होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि वह बाबा जी से पहले भी कई बार मुलाकात कर चुके हैं और आशीर्वाद ले चुके हैं। आज भी वह बाबा जी से मिलने के लिए पहुंचे थे और उनके पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया, लेकिन चुनावी माहौल में बाबा और मंत्री जी के बीच 1 घंटे तक वार्ता होना इस बात की ओर संकेत करता है कि कहीं ना कहीं यह शिष्टाचार मुलाकात न होकर एक चुनावी मुलाकात मानी जा रही है।

गठवाला खाप के चौधरी हैं बाबा हरिकिशन

गठवाला खाप के चौधरी हैं बाबा हरिकिशन

बता दें कि बाबा हरिकिशन गठवाला खाप के चौधरी हैं और गठवाला खाप के 52 गांव क्षेत्र में आते हैं और जिस गांव के बाबा हरिकिशन रहने वाले हैं वह गांव उन्हीं गांव में से एक है जो 2013 में दंगों का दंश झेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें: जयंत की भाजपा को धमकी, 1500 करोड़ लगाकर बने ऑफिस की एक-एक ईंट उखाड़ देंगेये भी पढ़ें: जयंत की भाजपा को धमकी, 1500 करोड़ लगाकर बने ऑफिस की एक-एक ईंट उखाड़ देंगे

Comments
English summary
bjp leader bhupendra chaudhary met baba harikishan malik
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X