शामली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आलू विवाद: पेप्सिको के विरोध में शामली के किसान भी सड़क पर उतरे, कंपनी ने मांगे 1 करोड़ रुपए

Google Oneindia News

UP News in Hindi, शामली। अमेरिका की बहुराष्ट्रीय कंपनी पेप्सिको द्वारा गुजराती किसानों पर मुकदमा किए जाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन द्वारा उत्तर प्रदेश में भी प्रदर्शन शुरू कर दिए गए हैं। यहां शामली में भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान इन लोगों ने तीन गुजराती किसानों द्वारा एक खास किस्म की आलू उगाने पर 'पेप्सिको' के कॉपीराइट उल्लंघन वाले केस पर नाराज जताई है। यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि विदेशी कंपनी ने अहमदाबाद कोर्ट में कॉपीराइट उल्लंघन का केस करके जिन किसानों से एक करोड़ रुपए की क्षति-पूर्ति की मांग की है, वह नाजायज है। आलू तो कोई भी किसान उगा सकता है, उसमें कोई कॉपीराइट उल्लंघन कैसे हो सकता है।'

Bhartiya Kisan Union

लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़ें

संवाददाता के अनुसार, यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शामली जनपद के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के कलेक्ट्रेट स्थित अपर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने यह प्रदर्शन किया। जहां पर सैकड़ों की तादात में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए और धरने पर बैठ गए। इस पर शामली के अपर जिलाधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने कहा है कि इन कार्यकर्ताओं ने 'पेप्सिको' की वजह से यह प्रदर्शन किया। गुजरात में 3 किसानों पर पेप्सिको कंपनी द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम संबोधित एक ज्ञापन भी दिया है, जो कि मेरे द्वारा राज्यपाल को भेजा जाएगा।'

क्या है पेप्सिको कंपनी का दावा?
पेप्सिको कंपनी ने 3 गुजराती किसानों पर केस करते हुए कोर्ट में कहा है कि पेप्सी-5 या फिर एफ एल-2017 पादप किस्म जोकि खास किस्म की आलू है, उसको उगाने का अधिकार सिर्फ पेप्सिको के पास है। मगर, इन किसानों ने बिना हमसे इजाजत लिए इस तरह के आलू के उत्पाद बेचे। कंपनी के मुताबिक, एफसी 5 किस्म की आलू के उत्पादन का खास अधिकार-2016 में मिला था। जिससे लेज ब्रांड का चिप्स बनाया जाता है, जबकि किसानों का कहना है कि पीवीपी एंड एफआर अधिनियम-2001 की धारा-39 के अनुसार देश में किसानों को किसी भी सुरक्षित किस्म के बीज को बोने के अलावा उसे अपने कृषि उपज को बचाने उपयोग करने पुणे बोने आदान-प्रदान करने साझा करने या बेचने की अनुमति है। वहीं, गुजरात सरकार भी उन किसानों के समर्थन में आ गई है।

पढ़ें: अमेरिकन कंपनी पेप्सिको ने गुजरात के 3 किसानों के खिलाफ ठोका दावा- नहीं बेच सकते आलू, हमारा पेटेंट हैपढ़ें: अमेरिकन कंपनी पेप्सिको ने गुजरात के 3 किसानों के खिलाफ ठोका दावा- नहीं बेच सकते आलू, हमारा पेटेंट है

Comments
English summary
bhartiya kisan union protest against PepsiCo Company
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X