शाहजहांपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गौशाला में गर्मी का कहर, तड़प-तड़पकर दम तोड़ रहे पशु, दो सांड की हो गई मौत

Google Oneindia News

शाहजहांपुर। भीषण गर्मी ने इंसानों को ही नहीं जानवरों को भी बेहाल कर दिया है। यूपी के शाहजहांपुर में गौशालाओं में पशुओं के मरने का सिलसिला लगातार जारी है। यहां गौशाला में गर्मी में पानी और चारे की कमी के चलते दो सांड की मौत हो गई। फिलहाल जिला प्रशासन अपनी व्यवस्थाओं को बेहतर बता रहा है।

two ox died in the gaushala

थाना बंडा के मानपुर पिपरिया में बनी सरकारी गौशाला में इन दिनों पानी और चारे की बेहद कमी है जिसके चलते इस कड़ी धूप में गोवंश पशु लगातार मर रहे हैं। भीषण गर्मी में पानी और चारा ना मिलने से यहां की गौशाला में 2 सांडों ने दम तोड़ दिया। ऐसा हाल यहां सिर्फ एक गौशाला का नहीं है बल्कि करीब एक दर्जन बनी गौशालाओं का यही हाल है। इससे पहले भी कई गाय और सांड यहां दम तोड़ चुके हैं। आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने गौशालाओं में जानवरों को तो बंद कर दिया लेकिन इनके पानी और चारे की इंतजाम नाकाफी नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि गौशालाओं में पशुओं का मरने का सिलसिला लगातार जारी है। फिलहाल जिला प्रशासन व्यवस्था को चाक-चौबंद बता रहा है।

two ox died in the gaushala

स्थानीय नागरिक कमलेश का कहना है कि गौशाला तो बन गई है। लेकिन यहां रोज गाये और सांड मर रहे हैं। गौशाला मे तैनात कर्मचारी गाये के मरने के बाद उनको फेंकने या फिर उनको दफनाने का कार्य करते है। यहां गाये के खाने के लिए चारा नही है। भीषण गर्मी मे उनके पीने का कोई इंतजाम नही किया गया है।

नगर आयुक्त विद्या शंकर सिंह, का कुछ और ही कहना है कि वह जिला प्रशासन द्वारा इंतजाम को काफी बता रहे हैं। वह ये भी बता रहे हैं कि चारे की कोई कमी नहीं है। पीने के लिए समरसेबिल तक लगाया गया है। रही बात जानवरों के मरने की तो उनकी मौत बीमारी के चलते हो रही है।

Comments
English summary
two ox died in the gaushala
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X