शाहजहांपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दो मर्डर होने के बाद सामने आई पुलिस की लापरवाही, दो दरोगा और दो हेड कांस्टेबल हुए निलंबित

Google Oneindia News

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में हुए दो मर्डर के बाद पुलिस पर बड़े सवालिया निशान खड़े हो गए थे। इसी के चलते एसपी एस चिनप्पा ने लापरवाह दो दरोगा और दो हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। साथ ही घटना की जांच भी शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि लड़की से छेड़छाड़ के चलते दो पक्ष आमने सामने आ गए थे। जिसके बाद हुए विवाद में पीड़ित के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जबकि गोली मारने वाले युवक को दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी।

दो मर्डर के बाद हुई कार्रवाई

दो मर्डर के बाद हुई कार्रवाई

दरअसल घटना थाना रोजा के जमूही गांव की है। यहां के रहने वाले 20 साल के सोनू की बहन से दो माह पहले पड़ोस के रहने वाले संतोष ने घर मे घुसकर छेंड़छाड़ की थी। घटना के बाद पीड़ित का परिवार थाने पहुंचा था। लेकिन पुलिस ने घटना में कोई कार्रवाई नहीं की थी। जिसके बाद आरोपियों के हौंसले बुलंद हो गए थे। यही कारण था कि आरोपी पीड़ित पक्ष पर समझौते का दबाव बना रहा था। दो दिन पहले फिर समझौते का दबाव बनाते हुए पीड़ित के भाई को आरोपियों ने पीट दिया था।

दो दरोगा, दो हेड कांस्टेबल सस्पेंड

दो दरोगा, दो हेड कांस्टेबल सस्पेंड

पीड़ित परिवार फिर थाने पहुंचा था। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। जिसके बाद दो लोगों की मौत हो गई। उसके बाद पीड़ित परिवार ने एसपी के सामने थाने की पुलिस पर बड़े गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद एसपी ने जांच शुरू करवाई। जिसमें थाने में दरोगा ओमपाल सिंह, दरोगा हिमांशु शुक्ला और दो कांस्टेबल की लापरवाही सामने आई। जिसके बाद एसपी ने चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

जांच अभी जारी

जांच अभी जारी

एसपी एस चिनप्पा का कहना है कि दोहरे हत्याकांड में चार पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है। जिसके चलते दो दरोगा और दो हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। जांच अभी जारी है।

<strong>ये भी पढ़ें-बरेली: हाथ-पैर बंधा झाड़ियों में मिला चार साल के बच्चे का शव, बलि की आशंका</strong>ये भी पढ़ें-बरेली: हाथ-पैर बंधा झाड़ियों में मिला चार साल के बच्चे का शव, बलि की आशंका

Comments
English summary
two daroga and two head constable suspended after two murders
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X