शाहजहांपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शाहजहांपुर में आदमखोर बाघ का आतंक, दो युवकों को बना चुका निवाला

Google Oneindia News

Shahjahanpur news, शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में शौच के गए युवक को टाइगर ने अपना निवाला बना लिया। स्थानीय लोगों को युवक का शव जंगल में पड़ा मिला। युवक के शव के आसपास टाइगर के पैरों के निशान पाए गए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एक माह पहले भी खेत की रखवाली करते वक्त रात में एक युवक को टाइगर ने अपना शिकार बना लिया था। उस वक्त भी शव जंगल में मिला था। तब वन विभाग की टीम पहुंची तो थी लेकिन कुछ ही घंटे जंगल में बिताने के बाद वापस चली आई थी। फिलहाल अब दो युवक की मौत के बाद वन विभाग जल्द ही टाइगर को पकड़ने की बात कर रहा है।

tiger ate two man in shahjahanpur

घटना थाना बंडा के नवदिया बंकी गांव की है। जहां सुबह गांव का रहने वाला 25 साल शुभ कुमार शौच करने के लिए खेत पर गया था। उसके बाद युवक घर पास नहीं लौटा। परिजनों ने युवक की तलाश शुरू कर दी। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। गांव के पास ही जंगल है। परिजनों ने जंगल में तलाश की तो युवक का शव जंगल मे पड़ा मिला। युवक के नीचे का शरीर आदमखोर बाघ खा चुका था और उसकी गर्दन पर भी पंजे के निशान मिले। शव के आसपास देखा तो बाघ के निशान भी मिले है। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग टीम और पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वन विभाग की टीम जंगल टाइगर की तलाश मे जुट गई है।

मृतक के पिता राम प्रसाद ने बताया कि एक माह पहले भी गांव के राजीव को टाइगर खा गया था। उसका शव भी जंगल से बरामद हुआ था। उस वक्त वन विभाग की टीम आई थी। लेकिन कुछ घंटे बाद वापस चली गई थी। टीम ने टाइगर को नहीं पकड़ा। अगर टीम टाइगर को पकड़ लेती तो आज मेरा बेटा जिंदा होता।

वहीं डीएफओ महेंद्र नारायण सिंह का कहना है कि जंगल मे युवक का शव मिला है। उसपर किसी जानवर ने हमला किया है। जिससे उसकी मौत हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि टाइगर ने मारकर गया है।

Comments
English summary
tiger ate two man in shahjahanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X