शाहजहांपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पति को घर से बुलाकर मार डाला, 32 दिन बाद भी हत्यारे पकड़े नहीं गए तो कमिश्नर के पैरों पड़ी महिला

Google Oneindia News

shahjahanpur news, शाहजहांपुर। अपने पति के कातिलों को सजा दिलवाने के लिए महिला शाहजहांपुर में कमिश्नर के पैरों में पड़ गई। वह उनके पैरों को छूकर न्याय की गुहार लगाने लगी। बरेली मंडल के कमिश्नर रणवीर प्रसाद वार्षिक निरीक्षण के लिए शहर में आए थे। वहीं, महिला ने दुखड़ा सुनाते हुए बताया कि 32 दिन पहले उसके पति को दोस्तों ने घर बुलाकर जान से मार डाला था। उसने इस घटना के बारे में स्थानीय पुलिस को बताया तो पुलिस ने हत्या का मुकदमा धारा 302 के तहत दर्ज करने के बजाए सिर्फ धारा 304 के तहत दर्ज कर आरोपियों को राहत दे दी। कोई हत्यारा पकड़ा नहीं गया है।

shahjahanpur: Woman seeks justice In case of husbands murder

घटना बंडा थाना के जमुनिया गांव की है। यहां के रहने वाले विक्रम की 5 दिसम्बर की रात भैंसी नदी के पास लाश मिली थी। मृतक की पत्नी विमला देवी अपने तीन बच्चो के साथ आज जिला कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां आज बरेली मंडल के कमिश्नर रणवीर प्रसाद वार्षिक निरिक्षण के लिए पहुंचे थे। पीङित पत्नी विमला देवी के सामने से जैसे ही कमिश्नर गुजरे तो विमला देवी ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान विमला देवी कमिश्नर के पैर छूकर पति के हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाने लगी। हालांकि, जब महिला कमिश्नर के पैर छूने के लिए झुकी तो कमिश्नर सहाब भी खुद को असहज महसूस करने लगे और जल्द ही डीएम ने महिला के हाथ से शिकायती पत्र लेकर न्याय का भरोसा दिया।

चोरी करने घर में घुसे शख्स को गांव वालों ने पेड़ से बांधकर लाठियों से पीटा, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिसचोरी करने घर में घुसे शख्स को गांव वालों ने पेड़ से बांधकर लाठियों से पीटा, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस

पीड़िता विमला देवी का कहना है कि 32 दिन बीत जाने के बाद भी मेरे पति के हत्यारे दोस्त अवनीश ओमप्रकाश और अरविंद को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जबकि मेरे पति को यही दोस्त घर से बुलाने के लिए आये थे। लेकिन उसके बाद मेरा पति घर वापस नहीं लौट पाया। दूसरे दिन मेरे पति की लाश मिली थी। मेरे तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। इनकी परवरिश कैसे होगी?

shahjahanpur: Woman seeks justice In case of husbands murder

पीड़िता के अनुसार, उसके सुहाग को उजाड़ने वाले हत्यारे जेल में मूंदे जाएं तो कुछ तसल्ली हो। महिला का यह भी कहना है कि अगर दो दिन के अंदर आरोपी नहीं पकङे गए तो अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ डीएम आफिस के बाहर आत्महत्या कर लेगी। आत्महत्या की जिम्मेदार होंगे पुलिस और प्रशासन। वहीं, इस मामले में बरेली मंडल के कमिश्नर रणवीर प्रसाद का कहना है कि पीड़ित महिला उनसे मिली थी।एसपी से इस केस पर बात करेंगे। केस की रिपोर्ट मांगेंगे। महिला को इंसाफ मिलेगा और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

72 साल की मां का गला काट हत्या करने वाला बेटा हरदोई पुलिस ने दबोचा, सुनाई खौफनाक कहानी, वीडियो72 साल की मां का गला काट हत्या करने वाला बेटा हरदोई पुलिस ने दबोचा, सुनाई खौफनाक कहानी, वीडियो

Comments
English summary
shahjahanpur: Woman seeks justice In case of husband's murder
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X