शाहजहांपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शाहजहांपुर: अनोखी होली के लिए पिंजरे में निकलेगा 'लाट साहब' का जुलूस, RAF भी रहेगी तैनात

Google Oneindia News

Shahjahanpur news, शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मनाई जाने वाली अनोखी 'लाट साहब' होली के लिए प्रशासन सतर्क हो गया है। जिला प्रशासन की ओर से इस बार 'लाट साहब' के जुलूस को लोहे के पिंजरे में निकालने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा लाट साहब के पिंजरे के आसपास आरएएफ मौजूद रहेगी। दरअसल, यूपी के शाहजहांपुर में होली के दिन रंग खेलने के बाद शहर में दो लाट साहब के जुलूस निकाले जाते हैं। एक छोटा और दूसरा बड़े लाट साहब का जुलूस। पिछले साल तक लाट साहब को भैंसागाड़ी पर बांधकर बैठा दिया जाता था और जुलूस में चलने वाले लोग उनका जूते-चप्पल और ईंट-पत्थर मारकर स्वागत करते थे, जिसमे उन्हें गंभीर चोटें आ जाती थी।

जिला प्रशासन बरत रहा सतर्कता

जिला प्रशासन बरत रहा सतर्कता

इस बार जिला प्रशासन काफी ज्यादा सतर्कता बरत रहा है। इस बार जिला प्रशासन भैंसागाड़ी पर बैठे लाॅट साहब को आरएएफ की घेराबंदी मे रखेगा। आरएएफ लाॅट साहब तक किसी को पहुंचने नहीं देगा। पहली बार ऐसे इंतजामों को देखकर लग रहा है कि इस बार लाॅट साहब का जुलूस ऐतिहासिक होने वाला है। आयोजकों के मुताबिक, पहली बार लाट साहब के लिए लोहे का पिंजरा बनवाया जा रहा है। इस पिंजरे में लाॅट साहब पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे। वहीं, अगर कोई भी आरएएफ का घेरा तोड़ने की कोशिश करेगा, उस पर जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। आयोजकों ने बताया कि इस बार लाट साहब बनने का मौका गाजियाबाद के रहने वाले एक युवक को मिला है।

पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं जुलूस

पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं जुलूस

बता दें, लाट साहब का जुलूस पुलिस प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता है। यही कारण है कि डीएम और एसपी काफी पहले से होमवर्क करना शुरू देते हैं। थानों पर दोनों समुदायों के लोगों को बुलाकर पीस कमेटी की मीटिंग की जाती है, लेकिन इस बार खुद बरेली जोन के एडीजी अवनीश चंद्र ने दो दिन इस जिले में गुजारे हैं।

लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकालने की अपील

लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकालने की अपील

इतना ही नहीं एडीजी ने खुद भारी पुलिस के साथ सड़क पर निकलकर लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से लाट साहब का जुलूस निकालने के लिए कहा है। दूसरे समुदाए के लोगों की भावनाओं को ठेस न पहुंचाई जाए, इसके लिए जिला प्रशासन ने शहर की सभी मस्जिदों को पन्नी से ढकवा दिया है। साथ ही मुस्लिम बहुल्य इलाके में गली और सड़क पर बल्लियों से रास्ते बन्द करने का कार्य भी शुरू दिया है। पुलिस प्रशासन इस बार जुलूस में छोटी सी भी लापरवाही होने की गुंजाइश नहीं रख रहा है।

ये भी पढ़ें: यूपी: 'राशन नहीं मिलेगा तो क्या मर जाओगी', ऑफिस बाबू की बात सुन रो पड़ी गरीब महिलाये भी पढ़ें: यूपी: 'राशन नहीं मिलेगा तो क्या मर जाओगी', ऑफिस बाबू की बात सुन रो पड़ी गरीब महिला

Comments
English summary
shahjahanpur laat sahab procession in tight security
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X