शाहजहांपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ममेरे भाई से की कोर्ट मैरिज, युवती की मिली लाश तो हुआ माता-पिता की साजिश का खुलासा

Google Oneindia News

Shahjahanpur News, शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दस दिन पहले मिले एक युवती के शव का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि युवती की हत्या उसके मां-बाप ने की है। पुलिस की मानें तो युवती के अपने ममेरे भाई से प्रेम संबंध थे और दोनों ने दिल्ली में कोर्ट मैरिज कर ली थी। बदनामी के डर से मां-बाप और मामा समेत पांच लोगों को घटना को अंजाम दिया था। एसपी ने बताया कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दो आरोपी अभी फरार है जिन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

आधार कार्ड के जरिए हुई पहचान

आधार कार्ड के जरिए हुई पहचान

एसपी डा. एस चनप्पा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मिर्जापुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गुलड़िया गांव के पास 27 फरवरी को नाजरीन उर्फ मामरीन का शव बरामद किया था। मृतका की जींस से एक आधार कार्ड पुलिस को मिला था। जिससे उसकी शिनाख्त बदायूं के थाना अलापुर के छोटे हसन की बेटे नाजरीन के रुप में हुई थी। पुलिस की सूचना पर पहुंचे छोटे हसन ने बताया कि उसकी बेटी 9 फरवरी को उर्स पर गई थी। वहां से तस्लीम बहला-फुसलाकर भगा ले गया था।

ममेरे भाई के खिलाफ दर्ज कराई हत्या की रिपोर्ट

ममेरे भाई के खिलाफ दर्ज कराई हत्या की रिपोर्ट

मृतका नाजरीन के पिता छोटे हसन ने मृतक के ममेरे भाई तस्लीम के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया था कि मेरे साले का बेटा तस्लीम दिल्ली में रहकर मेरे कारखाने में काम करता था। 7 फरवरी को मेरा परिवार कानपुर के एक मजार पर उर्स करने के लिए गए था। तभी तस्लीम मेरी बेटी को भगा ले गया था। उसके बाद पुलिस ने तस्लीम की तलाश शुरू की। आरोपी तस्लीम दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करता है। पुलिस ने दिल्ली में दबिश देकर तस्लीम को गिरफ्तार कर थाने लाई और उससे पूछताछ की। जिसके बाद पुलिस भी चौंक गई। पूछताछ में जो कुछ निकल सामने आया उसे सुनकर आप भी हैरान रहे जाएंगे। आरोपी तस्लीम के बयानों के आधार पर पुलिस ने मृतका के पिता को बुलाकर सख्ती से पूछताछ की तो घटना ऑनर किलिंग की सामने आई।

दिल्ली में की थी दोनों ने कोर्ट मैरिज

दिल्ली में की थी दोनों ने कोर्ट मैरिज

पुलिस ने आरोपी तस्लीम से पूछताछ की तो पता चला कि वह युवती के रिश्ते का भाई है। बचपन से उसके घर रहा है। बताया कि दोनों के बीच प्यार हो गया और शादी करना चहाते थे। लेकिन घर वाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे। इसलिए तस्लीम ने दिल्ली में उसके साथ कोर्ट मैरिज कर ली। तस्लीम की मानें तो दिल्ली उसके पास रहने के लिए घर नहीं था, इसलिए उसने नाजरीन को वापस उसके घर छोड़ दिया। लेकिन निकाह की बात मृतका के मां-बाप को लग चुकी थी। 27 मार्च को मेरे पास छोटे हसन का फोन आया और उन्होंने मेरी पत्नी की हत्या की खबर दी। इस पूछताछ के बाद पुलिस ने कड़ी से कड़ी को जोड़ा और मृतका के पिता को थाने बुलाया और उसके बाद सख्ती से पूछताछ की तो पूरी घटना सामने आ गई।

रची थी हत्या की साजिश

रची थी हत्या की साजिश

पुलिस पूछताछ में मृतका के पिता छोटे हसन ने बताया कि तस्लीम बचपन से मेरे घर पर रहता था। मेरे कारखाने में रहकर काम करता था। लेकिन इसी बीच मेरी बेटी और तस्लीम दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। बताया कि तस्लीम ने नाजरीन को भगाकर शादी भी कर ली थी। जिससे मेरे घर की काफी बदनामी हो रही थी। जिसके बाद परिजनों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और 27 फरवरी को उसकी हत्या कर लाश को मिर्जापुर थाना क्षेत्र में फेंक दिया। घटना को अंजान देने के बाद हत्यारोपित अपने घर चले गए। फिलहाल पुलिस ने पिता समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मृतका की मां समेत एक रिश्तेदार की तलाश की जा रही है।

तस्लीम का पिता रईस 14 साल रह चुका है जेल में

तस्लीम का पिता रईस 14 साल रह चुका है जेल में

घटना मे शामिल रईस नाम का शख्स पेशेवर अपराधी है। रईस भी मृतका का करीबी रिश्तेदार है। बता दें कि रईस ने काफी पहले महज 1400 रूपये के लिए एक शख्स की कुल्हाड़ी से काट काटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में रईस ने आजीवन कारावास की सजा काटी थी। 14 साल जेल काटने के बाद कुछ महीने पहले ही जेल से बाहर आया था।

ये भी पढ़ें:-शाहजहांपुर: जमीन विवाद में ग्राम प्रधान और उसके बेटे पर फायरिंग, पूर्व प्रधान पर आरोपये भी पढ़ें:-शाहजहांपुर: जमीन विवाद में ग्राम प्रधान और उसके बेटे पर फायरिंग, पूर्व प्रधान पर आरोप

Comments
English summary
Police arrested five people for killing daughter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X