शाहजहांपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मोहल्ले में मुर्गे की मौत के मामले ने पकड़ा तूल, मौके पर बुलाई गई पुलिस

Google Oneindia News

Shahjahanpur news, शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक मुर्गे की मौत पर हंगामा खड़ा हो गया। मुर्गा मालिक ने मोहल्ले वालों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मुर्गा मालिक को गुस्सा इसलिए ज्यादा आ रहा क्योंकि वह चार मुर्गे मनौती मानकर खरीदकर लाया था। मुर्गों को होली के बाद एक मजार पर जाकर उसकी भेंट चढ़ाना थी। मुर्गे की मौत के बाद मोहल्ले में बड़ा हंगामा हो गया। मुर्गे मालिक ने डायल 100 पुलिस को भी बुला लिया। करीब दो घंटे की मान-मनौवल के बाद मामला शांत हुआ।

मोहल्ले वालों को दी गालियां

मोहल्ले वालों को दी गालियां

दरअसल थाना सदर बाजार के गदियाना मोहल्ले में जामिया फातिमा मदरसे के पास का मामला है। यहां के रहने वाले महमूद ने पूरनपुर के सेला बाबा की मजार पर मनौती मांगी थी। उसके लिए महमूद ने चार मुर्गे भी खरीदे थे। उन मुर्गों की भेंट होली बाद मजार पर देनी थी। महमूद ने चारों मुर्गे को दरवाजे के बाहर एक जगह पर बंद कर दिया। लेकिन जब शुक्रवार की रात वह घर के बाहर निकला और चारों मुर्गे को बाहर निकाला तो उसमे से एक की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद उसने मोहल्ले में चिल्लाना शुरू कर दिया। मोहल्ले वालों को जमकर गालियां दीं। महमूद ने जहर देकर मुर्गे की हत्या करने का आरोप मोहल्ले वालों पर लगा दिया। आरोप सुनकर मोहल्ले वाले भी दंग रहे गए। लेकिन महमूद विवाद को बढ़ाता जा रहा था।

मौके पर पहुंची डायल 100

मौके पर पहुंची डायल 100

मोहल्ले मे निकलने वालों को गालियां और मारपीट पर उतर आया। उसके बाद महमूद ने डायल 100 को फोन कर दिया। मौके पर पहुची डायल 100 टीम ने महमूद को शांत कराया लेकिन वह शांत नहीं हुआ। डायल 100 कर्मियों ने विवाद को खत्म करने के लिए मोहल्ले वालों से कहा कि सभी लोग मिलकर महमूद को मुर्गे का पैसा दे दें। लेकिन मोहल्ले वालों ने पैसे देने से इंकार कर दिया। उसके बाद पुलिस भी असमंजस में पड़ गई।

चार मुर्गों में से एक की मौत

चार मुर्गों में से एक की मौत

उसके बाद पुलिसकर्मियों ने फिर महमूद को समझाया कि जब उसने जहर देते किसी को देखा नहीं तो वह ऐसे किसी के उपर मुर्गे की हत्या का आरोप कैसे लगा सकता है। तब कहीं जाकर महमूद को ये बात समझ आई। करीब दो घंटे तक मोहल्ले में अफरातफरी का माहौल बना रहा। इस विवाद को लोग गंभीरता से कम लेकिन महमूद का मजाक ज्यादा बना रहे थे। वहीं डायल 100 पुलिसकर्मियों का कहना है कि सूचना मिलने के बाद यहां पहुंचे थे। महमूद नाम के शख्स ने पाल रही मुर्गे की मौत हो गई थी। लेकिन वह मोहल्ले वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे थे। लेकिन उनको समझा दिया गया और मामला शांत हो गया है।

<strong>ये भी पढ़ें-मामूली बात पर शुरू हुआ झगड़ा बना बड़ा बवाल, भीड़ ने कर दिया पुलिस चौकी पर हमला</strong>ये भी पढ़ें-मामूली बात पर शुरू हुआ झगड़ा बना बड़ा बवाल, भीड़ ने कर दिया पुलिस चौकी पर हमला

Comments
English summary
man creates chaos after a cock died whom he bought
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X