शाहजहांपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गनर को रिक्शे पर बैठाकर वोट मांग रहा ये लोकसभा प्रत्याशी, अब तक लड़ चुका 18 चुनाव

Google Oneindia News

Shahjahanpur news, शाहजहांपुर। तस्वीरों में रिक्शे पर बैठे इस सिपाही को ढोता कोई और नहीं बल्कि लोकसभा प्रत्याशी है। प्रत्याशी काफी गरीब है। उसके पास कार नहीं है। चुनाव में सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्याशी को गनर दिया जाता है। ऐसे में कार न होने के कारण प्रत्याशी गनर को रिक्शे पर बैठाकर बाजार मे वोट मांग रहा है।

18 बार लड़ चुके चुनाव

18 बार लड़ चुके चुनाव

इस प्रत्याशी की खासियत है कि ये राष्ट्रपति का चुनाव से लेकर 18वां चुनाव लड़ रहा है। लेकिन जीता एक भी नहीं। लेकिन ये प्रत्याशी इस चुनाव में ऐसे बड़े-बड़े वादे कर रहा है जिससे उसको पूरी उम्मीद है कि इस बार जीत जरूर होगी। दरअसल रिक्शा चलाते इस प्रत्याशी का नाम है वैधराज किशन। चुनाव के लिए कराया जाना नामांकन हो या फिर वोट मांगने का अनोखा तरीका, ये प्रत्याशी सभी तरीके आजमाता है। इस बार वैधराज किशन संयुक्त विकास पार्टी के टिकट पर शाहजहांपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में है। नामांकन के बाद वैधराज किशन को एक गनर दिया गया। लेकिन उनके पास कार नहीं है। इसलिए प्रत्याशी अपने गनर को रिक्शे पर बैठाकर बाजार में वोट मांगने के लिए निकल पड़ा है। जब वह बाजार मे वोट मांग रहा था। तब वह चर्चा का विषय बन गया।

गनर को रिक्शे पर बैठाकर मांगे वोट

गनर को रिक्शे पर बैठाकर मांगे वोट

इतना ही नहीं दूसरे प्रत्याशी भी उसके इस अनोखे ढंग से वोट मांगने को लेकर हैरान हैं। प्रत्याशी जनता से बड़े-बड़े वादे कर रहा है। प्रत्याशी के वादे जनता के उपर कितना असर डालते हैं। ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। प्रत्याशी वैधराज किशन का कहना है कि मेरे पास कार नहीं है, मैं बहुत गरीब हूं। जनता से हमें कोई खतरा नहीं है। हमने गनर नहीं मांगा था। लेकिन फिर भी गनर दे दिया गया। अब क्या करें कार नहीं है। इसलिए रिक्शे पर वोट मांग रहे हैं। गनर को रिक्शे पर बैठाना पड़ रहा है। उन्होंने जनता से वादा किया है कि वह जीतने के बाद जिले के नौजवानों को नौकरी देंगे।

लोगों से किए बड़े-बड़े वादे

लोगों से किए बड़े-बड़े वादे

युवाओं को जिले से रोजगार की तलाश में बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उनका कहना है कि जनता को अगर अपने बच्चों का भविष्य बनाना है तो वह हमें जिताएं। उनका कहना है कि राष्ट्रपति का चुनाव से लेकर अब वह 18वां चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन जीते एक भी नहीं। लेकिन इस बार उम्मीद है कि जीत मेरी होगी। क्योंकि जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है।

शाहजहांपुर लोकसभा सीट के बारे में जानिए विस्तार से

Comments
English summary
lok sabha candidate riding rickshaw and appealing for votes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X