शाहजहांपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शाहजहांपुर: सेना की छावनी में घुसा तेंदुआ, CCTV में दिखा तो स्‍कूलों के दरवाजे बंदकर होने लगी पढ़ाई

Google Oneindia News

शाहजहांपुर। उत्‍तर प्रदेश में शाहजहांपुर की सैनिक छावनी क्षेत्र में तेंदुआ घुस आया। तेंदुए की चहलकदमी सीसीटीवी में कैद हो गई। पिछले पांच दिनों में इस इलाके में एक हिरन, तीन कुत्ते और कई बछड़े मरे हुए मिले थे। उनकी लाशों पर तेंदुए के पंजे के ही निशान थे। कुछ लोगों ने तेंदुआ देखे जाने का दावा भी किया, लेकिन लोगों ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया। बहरहाल, जब केंद्रीय विद्यालय के सीसीटीवी चेक किए गए तब सबके होश उड़ गए। एक भारी भरकम तेंदुआ चहलकदमी करता दिखाई दिया। फिलहाल सेना के अधिकारियों ने मामले को काफी गंभीर से लेकर इलाके मे रहने वाले लोगों के लिए चेतावनी जारी कर दी है। दहशत इतनी है कि स्कूल के बंद क्लास मे बच्चों की पढ़ाई की जा रही है।

सीसीटीवी में तेंदुआ चहलकदमी करता दिखाई दिया

सीसीटीवी में तेंदुआ चहलकदमी करता दिखाई दिया

तेंदुए की वजह से ही थाना सदर बाजार क्षेत्र के आर्मी इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। यहां केंद्रीय विद्यालय के सीसीटीवी को जब चेक किया जा रहा था तब उसमें एक तेंदुआ चहलकदमी करता दिखाई दिया। पिछले पांच दिन से जिस बात का डर था वह, अब यकीन में बदल चुका है। क्योंकि पिछले पांच दिन में इसी जंगल मे एक हिरन तीन कुत्ते और कई बछङे मरे हुए मिले थे। जब लोगों ने उनके करीब जाकर देखा तब उनके शरीर पर बङे और गहरे पंजे के निशान मिले थे। लोगों ने आशंका जताई कि तेंदुए ने उनको निवाला बनाया है। लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पा रही थी कि यहां तेंदुआ भी आ सकता है। हालांकि इलाके के रहने वाले कुछ लोगों ने तेंदुए को देखने की बात लोगों से की थी, उन्होंने उनकी बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया था। लेकिन अब इस इलाके मे रहने वाले लोगों की दहशत और ज्यादा बङ गई है।

सेना ने जारी की चेतावनी

सेना ने जारी की चेतावनी

वैसे तो वन विभाग के अधिकारी तेंदुए की खबर सुनते ही आर्मी एरिया में गए थे, लेकिन वहां का जंगल काफी बढ़ा है। इसलिए उसे ढूंढ पाना काफी मुश्किल मानते हुए वह वापस लौट आए। उसके बाद सेना के अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यहां के रहने वाले लोगों के लिए चेतावनी जारी की। अधिकारियों ने कहा है कि दिन हो या रात छोटे बच्चे अकेले घर से बाहर न खेलें। साथ ही उन्होंने लोगों से इकट्ठा होकर साथ चलने की अपील की है। फिलहाल अब जब तेंदुए के होने की पुष्टि सीसीटीवी से हो गई उसके बाद अब वन विभाग तेंदुए को पकड़ने की बात कर रहा है।

वन विभाग बोला- जल्‍द पकडेंगे तेंदुए को

वन विभाग बोला- जल्‍द पकडेंगे तेंदुए को

इसी इलाके मे केंद्रीय विद्यालय भी है। जहां पर छात्र छात्राएं साईकिल से भी आती जाती है। खास बात ये है कि जिस जगह पर तेंदुए की चहलकदमी देखी गई है वहां से स्कूल काफी करीब में है। ऐसे मे अब दहशत इतनी बढ गई कि स्कूल के अंदर बच्चे तो पढने आते है लेकिन वह जब क्लास में पहुच जाते है तब उसके बाद क्लास रूम के दरवाजे को बंद करके बच्चो को शिक्षा दी जाती है। वन विभाग के डिप्टी रेंजर तोताराम का कहना है कि वहां के रहने वाले लोगो के लिए चेतावनी जारी कर दी गई है। जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा।

<em>यह भी पढें- हीरा घिसने वाले ने ज्‍यादा पैसे कमाने के लालच में शुरू कर दिया गंदा धंधा, छापे में मिले आपत्तिजनक सामान</em>यह भी पढें- हीरा घिसने वाले ने ज्‍यादा पैसे कमाने के लालच में शुरू कर दिया गंदा धंधा, छापे में मिले आपत्तिजनक सामान

Comments
English summary
Leopard caught on CCTV Camera at shahjahanpur army cantt area
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X