शाहजहांपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रत्याशी ने फाड़े कपड़े, जमीन पर लेटकर बहाए आंसू, प्रशासन पर लगाया गड़बड़ी का आरोप

Google Oneindia News

Shahjahanpur News, शाहजहांपुर। बैंड बाजे और बारातियों के साथ नामांकन करने वाले संयुक्त विकास पार्टी के उम्मीदवार वैधराज किशन एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार उन्होंने ईवीएम (EVM) मशीनों में गड़बड़ी और तय समय से ज्यादा वक्त तक मतदान कराने का आरोप लगाया है। इस दौरान वैधराज किशन फूटफूट कर रोने लगा। कुर्ते फाड़ लिया और खुद को पीटता रहा। इतना ही नहीं, वह जमीन पर लेट कर रोने लगा। नेताजी का हंगामा देखकर लोग परेशान कम और मजे ज्यादा ले रहे थे। वहीं, जिला प्रशासन ने नेता के आरोपों को बेबनुयाद बताया है।

कलेक्ट्रेट परिसर में किया हंगामा

कलेक्ट्रेट परिसर में किया हंगामा

8 अप्रैल को बैंड बाजे के साथ संयुक्त विकास पार्टी के उम्मीदवार वैधराज किशन ने शाहजहांपुर सीट से नामांकन दाखिल किया था। शाहजहांपुर सीट पर 29 अप्रैल को चौथे चरण में मतदान समाप्त होने के बाद नेता जी अचानक कलेक्ट्रैट पहुंच गए। उसके बाद प्रत्याशी वैधराज किशन ने कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर हंगामा किया। हंगामा किसी ड्रामे से कम नहीं था। वैद्यराज जिला प्रशासन पर ईवीएम मशीनों मे गड़बड़ी और तय समय से ज्यादा वक्त तक मतदान कराने का आरोप लगाया।

खुद को पीटा, जमीन पर लेटकर रोने लगे

खुद को पीटा, जमीन पर लेटकर रोने लगे

प्रत्याशी आरोप लगाते लगाते जमीन पर लेटकर रोने लगा। खुद को पीटने लगा। इतना ही नही प्रत्याशी ने गुस्से में आकर कुर्ता फाड़ दिया। ड्रामा देखकर वहां मौजूद लोग उसका वीडियो बनाने लगे। प्रत्याशी ने कहा कि, जिला प्रशासन ने धांधली की है। वरना जीत पक्की थी। प्रत्याशी का कहना है कि लोगों से उधार पैसे लेकर चुनाव लड़ा है। लेकिन जिला प्रशासन ने हमे बर्बाद कर दिया।

कारनामों से चर्चा में रहते हैं वैधराज किशन

कारनामों से चर्चा में रहते हैं वैधराज किशन

वैधराज किशन अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। अब तक वे 18 चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन जीत कभी हाथ नहीं लगी। नामांकन के दौरान वैधराज किशन दूल्हा बनकर बैंड बाजे के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। इसके लिए उन पर केस दर्ज हुआ था। वहीं प्रचार के दौरान वे खुद रिक्शा चलाते हुए नजर आए थे, उनके साथ गनर रिक्शे पर बैठा रहता था।

ये भी पढ़ें:- शाहजहांपुर सीट पर क्या हैं जीत-हार के पुराने सियासी आंकड़े

Comments
English summary
leader vaidhraj kishan torn off his clothes and cried in front of collector office
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X