शाहजहांपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शाहजहांपुर: मतदान करने पहुंचा तो मतदाता को पता चला पहले ही किसी ने डाल दिया था उसका वोट

Google Oneindia News

Uttar pradesh news today, शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में वोट डालने गए एक शख्स को पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मायूसी हाथ लगी। उसे बताया गया कि उसका वोट तो पहले ही पोस्टल बैलेट से डाल दिया गया है। यह सुनते ही वह शख्स मतदान करवा रहे कर्मियों से बेहद नाराज हो गया। उसने यह बात अपनी पत्नी को बताई। उसकी पत्नी ने तत्काल ही फोन पर डीएम से शिकायत कर दी।

In shahjahanpur Lok sabha seat, this man deprived from his vote

मामला थाना सदर बाजार के मतदान केंद्र सुदामा इंटर कॉलेज पर बूथ नंबर-167 का है। यहां एडवोकेट राकेश कुमार वोट डालने गए थे। उनकी पत्नी उज्ज्वला सिंहा भी साथ थी। पत्नी ने पहले वोट डाला। उसके बाद जब उनके पति राकेश कुमार वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर गए तो वहां पर बैठे पीठासीन अधिकारी ने कहा कि आपका वोट पड़ चुका है। सरकारी कर्मचारी ने ड्यूटी के दौरान आपका वोट पोस्टल बैलेट से डाल दिया है। यह सुन राकेश कुमार ने खुद का ठगा हुआ सा महसूस किया। उनकी पत्नी ने तभी डीएम को फोन करके शिकायत की। डीएम ने उनको आश्वासन दिया।

Lok Sabha elections 2019, Uttar Pradesh, voting, Shahjahanpur, Lok Sabha constituency, Live Update, उत्तर प्रदेश, वोटिंग, शाहजहांपुर, लोक सभा

.. और यहां पांच बजे तक नही पड़ा एक भी वोट
शाहजहांपुर में नेताओं के छलावे से नाराज एक गांव कल्याणपुर के लोगों ने चुनाव बहिष्कार कर दिया। शाम पांच बजे तक भी कोई वोट डालने नहीं आया। ग्रामीणों को मनाने के लिए जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी गांव नहीं पहुंचा। जबकि, ग्रामिणों की मांग है कि डीएम हमारे गांव आकर बात सुने। यह गांव थाना निगोही क्षेत्र में पड़ता है, जहां सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी। मगर, पांच बजे तक भी इस गांव में बूथ नंबर-125 पर एक भी वोट नहीं पड़ा। ग्रामीणों ने बहिष्कार करने के बाद कहा कि जब तक डीएम गांव में नहीं आ जाते हैं तब तक वोट नहीं डालेंगे।

लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़ें

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पक्की सड़क नहीं हैं और न ही पक्की नाली हैं। गरीबों के लिए शौचालय भी नहीं मिले हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ भी इस गांव के लोगो को नहीं मिला है। चुनाव के वक्त ऐसे में नेता आते हैं और बङे बङे वादे करके चले जाते हैं। इसलिए इस बार जब नेता आए तो हमने भी वोट देने का वादा किया और जब वोट देने का वक्त आया तो हमने भी अपना वादा तोड़ दिया।

पढ़ें: 2 गांवों के बीच लगी ऐसी भीषण आग, 300 बीघा गेंहू की फसल हो गई खाक, रो-रोकर किसानों का बुरा हालपढ़ें: 2 गांवों के बीच लगी ऐसी भीषण आग, 300 बीघा गेंहू की फसल हो गई खाक, रो-रोकर किसानों का बुरा हाल

Comments
English summary
In shahjahanpur Lok sabha seat, this man deprived from his vote
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X