शाहजहांपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'लड़के वालों को इंटर पास बहू चाहिए, पास कर दीजिए, मेरी शादी हो जाएगी' लड़की ने बोर्ड की कॉपी में लिखा निवेदन

Google Oneindia News

Shahjahanpur news, शाहजहांपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षा होने के बाद अभी उनका मूल्यांकन का कार्य जारी है। ऐसे में उत्तर पुस्तिकाओं के अंदर इस बार नोट तो नहीं मिल रहे हैं। लेकिन छात्र छात्राओं ने कुछ अजीब सी अपील लिख दी जिसे आप पढ़कर हैरान हो जाएंगे। कॉपियां चेक करते वक्त एक छात्रा ने उत्तर पुस्तिका में लिखा कि गूरु जी लड़के वाले इंटर पास बहू चाहते हैं इसलिए पास कर दीजियेगा। मेरी शादी हो जाएगी। इसके अलावा एक छात्र ने अपनी कॉपी पर लिखा कि मेरी मां की तबीयत ज्यादा खराब है इसलिए वह पढ़ाई नहीं कर पाया। ऐसी हरतअंगेज कॉपियां हर साल सामने आती हैं जिसमें छात्र पास करने के लिए ऐसी फरमाइशें लिख देते हैं।

in laws wants high school passed girl student writes in answer booklet

दरअसल यूपी बोर्ड की परिक्षा के बाद जब उन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाता है तो काॅपी पर कभी नोट चिपके मिलते थे। तो कभी छात्र छात्राएं कुछ ऐसी अपील कर देते थे। ऐसे मे यूपी के शाहजहांपुर मे यूपी बोर्ड की परीक्षा के मूल्यांकन के लिए चार केंद्र बनाए गए हैं। एसपी काॅलेज, एवी रिच इंटर कॉलेज, जीआईसी स्कूल और इस्लामियां इंटर कॉलेज मे उत्तर पुस्तिकाओं के मुल्यांकन का कार्य चल रहा है। बीते शुक्रवार को इस्लामियां इंटर कॉलेज मे महिला टीचर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रही थी। टीचर के मुताबिक उत्तर पुस्तिका किसी छात्रा की थी। जब वह लास्ट पेज पर पहुंची तो उस पर लिखा था कि सर पास कर दीजिएगा। लड़के वाले इंटर पास बहू चाहते हैं। पास कर देंगे तो मेरी शादी हो जाएगी। इसके अलावा जीआईसी स्कूल में भी हैरत करने वाला मैसेज उत्तर पुस्तिका पर लिखा मिला। यहां लिखा था कि सर मेरी मां की तबीयत ठीक नहीं रहती है। इसलिए वह पढ़ाई नहीं कर पाया है। पास जरूर कर दीजिएगा।

हालांकि इस बार उत्तर पुस्तिकाओं पर नोट तो चिपके नहीं मिले। इससे पहले उत्तर पुस्तिकाओं पर 50 - 100 और पांच सौ तक के नोट चिपके मिलते थे। चार केंद्रों पर आठ दिन मे 56.91 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है। जिसमें एसपी कालेज मे 11051, एवी रिच इंटर कॉलेज मे 12349,जीआईसी मे 7395 और इस्लामियां इंटर कॉलेज मे 7388 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है। डीआईओएस रवी दत्त का कहना है कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन तेज गति से जारी है। अभी भी 866 परीक्षकों की कमी बनी हुई है।

ये भी पढ़ें- यूपी: 'राशन नहीं मिलेगा तो क्या मर जाओगी', ऑफिस बाबू की बात सुन रो पड़ी गरीब महिलाये भी पढ़ें- यूपी: 'राशन नहीं मिलेगा तो क्या मर जाओगी', ऑफिस बाबू की बात सुन रो पड़ी गरीब महिला

Comments
English summary
in laws wants high school passed girl student writes in answer booklet
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X