शाहजहांपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

तलाक पर अड़ी बीवी बोली- मैंने कभी तुम्हें पति नहीं माना', सुनकर युवक ने खुद को मारी गोली

Google Oneindia News

शाहजहांपुर। अभी तक आपने सुना होगा कि शौहर ने फोन पर बीवी को तलाक दे डाला या फिर वीडियो कॉलिंग से तीन तलाक बोल रिश्ता खत्म कर दिया, मगर शाहजहांपुर में एक मामला इसके ठीक उल्टा हुआ है। यहां एक पत्नी ने पति को फोन किया, उससे कहा कि मुझे डिवॉर्स दे। वह चाहे जहर खाए या ​फिर भले खुद को गोली मार ले। इसके बाद पति ने गुस्से में कॉल बीच में ही काट दी और खुद पर फायरिंग कर दी।

Husband shot himself with gun, situation is serious at hospital of shahjahanpur

तलाक पर अड़ी बीवी, पति मौत से जूझ रहा
फायरिंग के दौरान बंदूक की गोली से वह पति वहीं बेहोश हो गया। उसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां वह मौत से लड़ रहा है। वहीं, उसकी पत्नी उससे अलग रहने पर अड़ गई है। यह घटना है थाना पुवाया के अगौना गांव की। यहां 22 वर्षीय रामभरोसे की शादी 3 साल पहले कीर्ती नाम की युवती से हुई थी। कुछ समय बाद ही दोनों में अनबन शुरू हो गई। पिछले दो साल से उसकी पत्नी अपने मायके में रह रही थी।

पति के मुताबकि, गोली लगने से पहले फोन पर पत्नी ने उसने कभी भी हमें पति ने माना। चाहे हम जहर खालें या फिर गोली मार लें। उसे तो तलाक लेना है। बता दें कि, घायल रामभरोसे का हॉस्पीटल में इलाज चल रहा है। उसकी हालात गंभीर बनी हुई है। रामभरोसे का यह भी कहना है कि कई बार उसने पत्नी को मायके से लाने की कोशिश की। लेकिन वह नही आई। उसके परिजन जान से मारने की धमकी देते हैं।

बकौल रामभरोसे, ''बीती रात मेरी पत्नी का फोन आया तो हमने उसको लाने की बात की। तभी मेरे ससुर ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पत्नी ने फोन लिया और कहा कि उसने कभी भी पति नही माना। वह तलाक देना चाहती है।''

''फोन पर पत्नी ने यह भी कहा कि घर वालों के बीच-बैठकर बात कर लो। वह तलाक देना चाहती है। तलाक की बात मैं बर्दाश्त नहीं कर सका। गुस्से में आकर खुद को गोली मार ली।''

झूले पर सेल्फी लेने के चक्कर में युवती ने गंवाई जान, बलिया मेले में दर्दनाक हादसाझूले पर सेल्फी लेने के चक्कर में युवती ने गंवाई जान, बलिया मेले में दर्दनाक हादसा

इस मामले में एसपी ग्रामिण सुभाष चंद्र शाक्य ने बताया कि युवक ने खुद को गोली मारी है। गोली मारने के कारण का पता लगाया जा रहा है। जांच की जा रही है।

400 से ज्यादा युवकों से एडमिशन के नाम पर ऐंठे लाखों, 7 साल से ठगी कर रही यह गैंग400 से ज्यादा युवकों से एडमिशन के नाम पर ऐंठे लाखों, 7 साल से ठगी कर रही यह गैंग

English summary
Husband shot himself with gun, situation is serious at hospital of shahjahanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X