शाहजहांपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

PM मोदी की जीत पर चाट वाले ने सबको खिलाई फ्री में चाट, ठेले पर लगी लोगों की भीड़

Google Oneindia News

Shahjahanpur news, शाहजहांपुर। गुरुवार को जहां एक तरफ मतगणना के साथ-साथ रुझान सुनकर बीजेपी नेता गदगद हो रहे थे। वहीं दूसरी तरफ यूपी के शाहजहांपुर एक चाट वाले ने रुझान देखकर अंदाजा लगा लिया कि अब मोदी ही पीएम बनेंगे। चाट वाले को इतनी खुशी हुई कि उसने फ्री में चाट बांटने का फैसला किया और दिनभर फ्री में ग्राहकों को चाट खिलाई। ग्राहकों को जैसे-जैसे पता चलता रहा वैसे-वैसे चाट के ठेले पल भीड़ बढ़ती रही और रात तक चाट वाले ने करीब पांच हजार रुपये की चाट फ्री में खिला दी। उनका कहना है कि पीएम मोदी देश के लिए इतना कुछ कर रहे हैं तो क्या उनकी जीत की खुशी में हम एक दिन फ्री में चाट नहीं खिला सकते? मैंने जीत की खुशी की वजह से फ्री में चाट खिलाई।

free chaat to all for PM modi victory

दरअसल चुनाव का रुझान जैसे ही सुबह आठ बजे से शुरू हुए। उसके एक घंटे के बाद रुझान आया। वह रुझान बीजेपी के पक्ष में थे। दोपहर तक ये साफ हो गया था कि एक बार फिर से बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे। नरेंद्र मोदी एक बार फिर से पीएम बनेंगे। इस बात से खुश होकर एक चाट वाले ने अपने ठेले पर फ्री में चाट खिलाने का ऐलान कर दिया। इस चाट वाले का नाम है कल्लू। कल्लू शाहजहांपुर में थाना तिलहर क्षेत्र के नई बस्ती का निवासी है। कल्लू गल्ला मंडी के पास चाट का ठेला लगाकर अपने परिवार का पेट पालता है। रोज की तरह कल भी वह चाट का ठेला लगाकर रोज की तरह मेनहत कर चाट बेच रहा था। मतगणना के रुझान की जानकारी जब चाट वाले को मिली तो वह बहुत खुश हुआ कि एक बार फिर से नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे। ये सुनकर खुशी से झूमे चाट वाले ने दिनभर फ्री में चाट खिलाने का ऐलान कर दिया। फिर क्या था जैसे-जैसे आसपास के लोगों को खबर मिलती रही वैसे-वैसे ठेले पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ती रही। रात तक इस चाट के ठेले पर ग्राहकों की भीड़ थी।

free chaat to all for PM modi victory

चाट बेचने वाले कल्लू ने बताया कि वह किसी भी पार्टी का समर्थक नहीं है। लेकिन पीएम मोदी को बहुत पसंद करते हैं। कहते है कि जब रुझान आए तब हम ठेले पर ही थे। लोगों से सुना कि फिर से नरेन्द्र मोदी पीएम बनेंगे। ये सुनकर बहुत अच्छा लगा और हमने अपनी खुशी बस इस अंदाज में मनाई कि दिनभर चाट फ्री में बेची। हम बहुत गरीब हैं लेकिन इतने भी गरीब नहीं कि जिसको हम पसंद करते हैं वही पीएम बने और हम खुशी से मिठाई भी न खिलाएं। लोग खुशी होने पर मिठाई खिलाते है हमने चाट खिलाई।

<strong>ये भी पढ़ें-बिना कॉपी जांचे कर दिया फेल, हाईकोर्ट ने फेमस यूनिवर्सिटी पर लागाया 1 लाख का जुर्माना</strong>ये भी पढ़ें-बिना कॉपी जांचे कर दिया फेल, हाईकोर्ट ने फेमस यूनिवर्सिटी पर लागाया 1 लाख का जुर्माना

Comments
English summary
free chaat to all for PM modi victory
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X