शाहजहांपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गरीबी ऐसी कि खाना बनाने के लिए बच्चा पत्ता तोड़ने पेड़ पर चढ़ा लेकिन वहां मिली मौत

गरीबी ऐसी कि खाना बनाने के लिए बच्चा गया था पेड़ से पत्ते तोड़ने, वहीं मौत के करंट ने लटका लिया..

Google Oneindia News

uttar pradesh news, शाहजहांपुर। एक गरीब परिवार के बच्चे की इसलिए दर्दनाक मौत हो गई, क्योंकि वह अपने खाने के लिए एक पेड़ पर पत्ते तोड़ने के लिए चढ़ा था। वहीं, उूपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन से बिजली ने उसे चिपका लिया। बिजली उसे तब तक झुलसाती रही जब​तक कि उसकी जान नहीं चली गई। घटना के बाद गांवभर में कोहराम मच गया, वहीं परिवार में मातम छा गया।

child died due to high-tension electricity line incident in SHAHJAHANPUR

गांव वालों ने बिजली बंद करवाकर मृत बच्चे के शव को पेड़ से उतारा। इसके बाद मुआवजे और कार्यवाई की मांग को लेकर स्टेट हाईवे जाम कर दिया। पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद एक घंटे बाद हाईवे को खोला जा सका। घटना जिले में जलालाबाद के उमरिया गांव की है। यहां के रहने वाले सुरेश पाल बेहद गरीब है। उनके दो बेटे और एक बेटी है। सुरेश पाल दूसरे के खेतो मे मजदूरी करते हैं। घर में गैस कनेक्शन तक नहीं है। इसी के चलते आज देर शाम सुरेश का 14 साल का बेटा सोनू पाल रात का खाना बनाने के लिए आग जलाने के लिए गांव में एक पेड़ से पत्ते तोड़ने गया था।

उस पेङ के करीब से ही हाईटेंशन लाईन गुजर रही थी। हाईटेंशन लाइन पेड़ से छू रही थी। तभी पत्ते तोड़ते वक्त बच्चा हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिससे वह तार से चिपक गया। बच्चे का शव एक घंटे तक पेड़ से लटका रहा। देर होने के बाद बच्चा जब घर नहीं पहुचा तो परिजन बच्चे को ढूंढने पहुंचे। बच्चा पेड़ से लटक रहा था। बच्चे की लाश देखकर परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे तमाम ग्रामीणों ने बच्चे के शव को पेङ से उतारा और शव को स्टेट हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कार्यवाई और मुआवजे का ठोस आश्वासन दिया। उसके बाद ही जाम को खोला जा सका।

child died due to high-tension electricity line incident in SHAHJAHANPUR

गांव के पास नहीं हटाई हाईटेंशन लाईन
मृतक बच्चे के पिता सुरेश पाल का आरोप है कि हाईटेंशन लाईन को हटाने के लिए कई बार गांव वालों ने बिजली विभाग से शिकायत की थी। लेकिन बिजली विभाग इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा था। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते मेरे बेटे की मौत हुई है। अगर समय रहते हाईटेंशन लाईन हटा ली जाती तो मेरे बेटे की चिपकने से मौत न होती।

 महिला शिक्षक से बोला ठग- इंग्लैण्ड में डॉक्टर हूं, दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े जाने का झांसा दे ठगे 6 लाख महिला शिक्षक से बोला ठग- इंग्लैण्ड में डॉक्टर हूं, दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े जाने का झांसा दे ठगे 6 लाख

इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह का कहना है कि बच्चा पेड़ से पत्ते तोड़ने आया था। उसकी करेंट लगने से मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे जाम किया था। लेकिन कार्यवाई के आश्वासन के बाद जाम को खोल दिया। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी।

पति की प्रताड़ना से तंग मां ने 3 मासूमों को शौचालय की टंकी में फेंक मार डाला, खुद भी कूदीपति की प्रताड़ना से तंग मां ने 3 मासूमों को शौचालय की टंकी में फेंक मार डाला, खुद भी कूदी

Comments
English summary
child died due to high-tension electricity line incident in SHAHJAHANPUR
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X