शाहजहांपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'पापा से कपड़े धुलवाते और घर काम कराते थे बॉस, बेइज्जती में दी जान', सरकारी कर्मी के बेटे ने बयां किया दर्द

Google Oneindia News

Uttar pradesh news (शाहजहांपुर)। यूपी में प्रताड़ना और बेइज्जती से आहत सरकारी कर्मचारी के ट्रेन से कटकर जान देने के बाद उसके बेटे ने पिता की पीड़ा बयां की है। सरकारी कर्मचारी राम बहादुर के बेटे और अन्य परिजनों ने मौत के लिए शाहजहांपुर के उप कृषि निदेशक को जिम्मेदार ठहराया है। मृतक रामबहादुर के बेटे का कहना है कि उप कृषि निदेशक मेरे पिता से अपने घर का काम कराते थे, कपड़े तक धुलवाते थे। मेरे पिता यह बेइज्जती नहीं सह सके, इसलिए ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।'

हथेली पर लिखा था- 'साहब बहुत परेशान करते हैं

हथेली पर लिखा था- 'साहब बहुत परेशान करते हैं

बता दें कि रामबहादुर का शव मंगलवार को रेलवे ट्रैक के पास से बरामद हुआ था। मृतक की हथेली पर लिखा था- 'साहब बहुत परेशान करते हैं।' राम बहादुर उप कृषि निदेशक का अर्दली था। उसके शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आज परिजनों ने उस शव को रोड पर रखकर जाम लगाया। परिजन मांग कर रहे हैं कि उसकी मौत के जिम्मेदार अधिकारी को तत्काल सजा दी जाए।'

मृतक के परिजनों ने यह भी बताया

मृतक के परिजनों ने यह भी बताया

परिजनों के अनुसार, पुलिस आरोपी अधिकारी पर कार्यवाई नहीं कर रही। जबकि, वह अधिकारी (उप कृषि निदेशक) राम बहादुर को पीओन की तरह प्रताड़ित करता था। वह राम बहादुर से कपड़े भी धुलवाता था। परिजनों द्वारा जाम लगाए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उक्त हाइवे पर पहुंचे। परिजनों को समझाकर जाम हटवाया।

पुलिस ने नहीं पकड़ा आरोपी उप कृषि निदेशक को

पुलिस ने नहीं पकड़ा आरोपी उप कृषि निदेशक को

आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। सीओ बलदेव सिंह खनेङा ने कहा कि परिजनों को जरूर न्याय दिलाया जाएगा। आरोपी अधिकारी को फोन लगाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन फोन बंद है।''

यह भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारी ट्रेन से कटा, हथेली पर लिखा था, साहब बहुत परेशान करते हैं

Comments
English summary
case of shahjahanpur government employee death, family told about him
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X