शाहजहांपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ठेकेदार द्वारा बेचकर 70 मजदूरों को नेपाल में बनाया बंधक, परिवार वालों की गुहार, 'होली से पहले मिला दो साहब'

Google Oneindia News

Shahjahanpur news, शाहजहांपुर। गरीब मजदूरों को मजदूरी का झांसा देकर को नेपाल में श्रमिकों को ठेकेदार और उसके साथियों ने कथित तौर पर नेपाल में बेच दिया।। जिले से करीब 70 लेबर ऐसे हैं जिनको एक ठेकेदार काम दिलाने के नाम पर उन्हें नेपाल ले गया था। उसके बाद उन लेबर को नेपाल के ईट-भट्टे पर बेच दिया गया। अब उन मजदूरों को नेपाल मे बंधक बना लिया गया है। मजदूरों के परिवार के लोगों ने मंगलवार को एएसपी ग्रामीण को पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।

70 मजदूर नेपाल में फंसे

70 मजदूर नेपाल में फंसे

दरअसल थाना तिलहर के ग्राम किरनपुर निवासी श्याम बहादुर पुत्र नत्थू लाल ने एसपी ग्रामीण को तहरीर देकर बताया कि इस गांव में सभी लोग बेहद करीब हैं। मेनहत मजदूरी करके लोग अपने परिवार का पेट पालते हैं। करीब 6 माह पहले गांव के लोगों को मजदूरी नहीं मिल रही थी। तभी निगोही थाना क्षेत्र के रहने वाले ठेकेदार टिंकू, जाबिर बदरूद्दीन और नत्थू खान 6 माह पहले गांव आए। उन्होंने दूसरे जिले मे काम दिलाने का झांसा दिया। इस झांसे मे गांव के करीब 70 मजदूर आ गए और उन्होंने उनके साथ जाने के लिए राजी हो गए। उसके बाद ठेकेदार सभी मजदूरों को लेकर नेपाल गए। जहां उन्होंने ईट-भट्टे पर मजदूरी पर लगा दिया। लेकिन जब कुछ महीने काम करने के बाद जब मजदूरों ने अपनी मजदूरी मांगी तो ईट-भट्टे के मालिक ने मजदूरी देने से इंकार कर दिया। और उनको भट्टे पर ही बंधक बना लिया।

बुरा बर्ताव के साथ मजदूरी का पैसा भी नहीं दिया

बुरा बर्ताव के साथ मजदूरी का पैसा भी नहीं दिया

भट्टा मालिक मजदूरों को अब भारत नहीं आने दे रहा है। उनके साथ जानवरों जैसा सलूक किया जा रहा है। उनके साथ मारपीट भी की जाती है। उसके बाद मजदूरों के परिवार कई बार थाने गए। लेकिन थाने पर कहा गया कि जब मजदूरों को भेजा था तब क्या थाने पर पूछकर भेजा था। इसलिए वह न्याय की गुहार लगाने एसपी के पास गए। मजदूरों के परिवारों के मुताबिक वह लोग नेपाल से ईट के भट्टे से फोन करते हैं। फोन पर बहुत रोते हैं और बचाने की गुहार लगाते हैं। बताते हैं कि उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव किया जा रहा है। अगर जल्द ही उनको नहीं बचाया गया तो वे लोग उन्हें जान से मार देंगे। फोन पर परिवार को मजदूरों ने बताया कि भट्टे का मालिक खाने को नहीं देता है और मजदूरी के पैसे भी नहीं देता है। भूखा रखता है। ऐसे मे जल्द यहां से निकाल लें।

ठेकेदार ने मजदूरों को फंसाया

ठेकेदार ने मजदूरों को फंसाया

परिवार का आरोप है कि जब वह ठेकेदार से मिलने गए तो वह लोग मारपीट पर उतर आए। परिवार की मांग है कि होली का त्योहार आ गया है। इसलिए सभी अपने परिवार के साथ होली मनाना चहाते है। इसलिए पुलिस प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि जल्द मेरे परिवार को मिला दिया जाए। एसपी ग्रामीण सुभाष चंद्र शाक्य का कहना है कि शिकायत मिली है। शिकायत आधार पर जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या, नमक डालकर जमीन में गाड़ दिया शव

Comments
English summary
atleast 70 labours stranded in nepal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X