शाहजहांपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जब मोदी प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे तब यह शख्स कटवा लेगा अपनी दाढ़ी, सालों से कर रहा इंतजार

Google Oneindia News

Shahjahanpur news, शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने पांच साल से अपनी दाढ़ी नहीं कटवाई है। उसका कारण जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल 2014 में मोदी पीएम बनते ही ये साहब उनके फैन बन गए। इस शख्स को मोदी द्वारा शुरू की गई योजनाएं बेहद पसंद आईं। तब उन्होंने कसम खाई कि अब जब दोबारा मोदी पीएम बनेंगे और जब वह दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे तब वह अपनी दाढ़ी कटवाएंगे। तो आज वो दिन आ गया। एक तरफ पीएम मोदी शपथ लेंगे तो दूसरी तरफ इस शख्स की दाढ़ी कटेगी।

After PM oath modi fan will cut his long beard

इस शख्स का नाम राजाराम है, इनकी उम्र 55। राजाराम के दो बच्चे हैं जो अब पंजाब में रहकर जाॅब कर रहे हैं। थाना सदर बाजार के झंडा इलाके में रहते हैं। इनका रोजगार प्रसिद्ध चूड़ी वाली गली में होता है। वहां पर राजाराम जूते मरम्मत का कार्य करते हैं। राजाराम के मुताबिक 2014 में नरेन्द्र मोदी पीएम बने थे। पीएम बनते ही कुछ फैसले मोदी ने ऐसे लिए। उन फैसलों से हम उनके फैन हो गए। उसके बाद कई योजनाएं ऐसी आईं जो गरीबों के लिए थीं। वरना दूसरी सरकारों में योजनाओं का लाभ पाने के लिए रिश्वत देना पड़ती थी। लेकिन दलालों का कोई काम बचा ही नहीं। पांच साल बीत चुके है हमने अपनी दाढ़ी नहीं कटवाई है। क्योंकि जब पीएम मोदी ने शपथ ली थी उस वक्त तो हम इतना खुश नहीं थे।

एक के बाद एक उनके फैसलों से हम उनके फैन बनते चले गए। तब हमने सोच लिया था कि अब अपनी दाढ़ी उस दिन कटवाएंगे जिस मोदी दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। दूसरी बार देश की जनता ने 2019 मे मोदी को पीएम चुना है। आज मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे। वहीं दूसरी तरफ शाहजहांपुर में राजाराम उनके शपथ कार्यक्रम के दौरान अपनी दाढ़ी कटवाएंगे।

राजाराम बताते हैं कि हम भी बेहद गरीब हैं। हमें आजतक कभी किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है। पांच साल पहले वह बसपा समर्थक रहा करते थे। लेकिन सरकारें आईं और चली गईं। लेकिन उनकी शुरू हुई योजनाओं का लाभ गरीब तक नहीं पहुंच पाता था। सबने प्रदेश को लूटा है। योजना लाभ पाने के लिए उन सरकारों में गरीबों को घूस देना पड़ती थी। लेकिन पीएम मोदी ने दलालों का ही सफाया कर दिया है। हमें योजना का लाभ नहीं मिला तो क्या हुआ मगर देश में लाखों गरीबों को तो योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

<strong>ये भी पढ़ें-डॉक्टर बोला- 'ये कोई अनाथालय नहीं, जिसको चाहा भर्ती करा दिया', इलाज के लिए तड़पती रही बुजुर्ग महिला</strong>ये भी पढ़ें-डॉक्टर बोला- 'ये कोई अनाथालय नहीं, जिसको चाहा भर्ती करा दिया', इलाज के लिए तड़पती रही बुजुर्ग महिला

Comments
English summary
After PM oath modi fan will cut his long beard
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X