शाहजहांपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जमीन पर लेट-लेटकर PM मोदी से मिलने दिल्ली आया, हाथ लगी निराशा

Google Oneindia News

Shahjahanpur news, शाहजहांपुर। एक पुजारी ने जन समस्याओं को सुलझाने के लिए ऐसा प्रयास किया है जिसे आप जानकर भी भौचक्का हो जाएंगे। एक पुजारी जन समस्याओं को लेकर जमीन पर लेट-लेटकर पीएम से मिलने दिल्ली पहुंचा। यहां उसको पीएम से मिलने नहीं दिया गया। उसके बाद वह अपने घर नहीं गया। वह दिल्ली लखनऊ के लिए निकल पड़ा और अब सीएम योगी से मिलकर अपनी मांगों को सामने रखेगा। फिलहाल यह पुजारी यूपी के शाहजहांपुर के नैशनल हाइवे 24 पर पहुंचा। जहां किसी अनहोनी से बचने के लिए पुलिसकर्मियों ने उसको एक घेरे मे लेकर हाइवे पार कराया।

बदायूं से शुरू की थी दण्डवत यात्रा

बदायूं से शुरू की थी दण्डवत यात्रा

जनपद बदायूं के थाना इस्लामनगर के रहने वाले पुजारी राहुल शर्मा पुत्र त्रिभुवन शर्मा ने जन समस्याओं को लेकर दण्डवत यात्रा शुरू की थी। ये यात्रा उन्होंने 22 मई 2018 को शुरू की थी। वह जन समस्याओं को पीएम मोदी से मिलकर उनके सामने रखने को थे। जिसके लिए वह जमीन पर लेट लेटकर पहुंचे भी थे। पुजारी राहुल शर्मा का कहना है कि जब पीएम ऑफिस पहुंचे तो वह उनसे नहीं मिल पाया।

अब सीएम योगी से मिलने लेट-लेट कर निकला

अब सीएम योगी से मिलने लेट-लेट कर निकला

पुजारी से कहा गया कि वह घर जाएं। उसके बाद वह घर तो नहीं गया। लेकिन उसने वहां से सीएम योगी से मिलने का मन बना लिया और अपनी जिन मांगों को पीएम मोदी के सामने रखने को थे। वही मांगे अब सीएम योगी से मिलकर रखेंगे। वह दिल्ली से लखनऊ के लिए निकल चुके है। आज वह शाहजहांपुर के नैशनल हाईवे पर पहुचे है। वह इसीलिये तरह से लेट लेटकर लखनऊ मे सीएम से मिलने जा रहे हैं।

ये हैं मांगें

ये हैं मांगें

* पुजारी राहुल शर्मा की मांग है कि सरहद पर शहीद होने वाले जवानों के बच्चों को बालिग होने तक उनकी पड़ाई का खर्चा सरकार उठाए। साथ ही अगर शहीद की पत्नी दूसरी शादी करती है तो उसकी पेंशन बंद की जाए।

* सभी विभागों की तरह पुलिस विभाग की भी ड्यूटी निर्धारित की जाए और पुरानी पेंशन बहाल की जाए।

* जो बच्चे भीख मांग रहे हैं उन पर रोक लगाई जाए। उन बच्चों को अनाथ आश्रम में भेजा जाए।

* जो बच्चे अपने बूढ़े मां-बाप को घर से निकाल देते है। इस पर कठोर कानून बने और ऐसे बच्चों को पांच साल तक की सजा मिले।

* हिंदू हो या मुसलमान जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया जाए।

<strong>ये भी पढ़ें-महिला को रास्ते में रोककर चेकिंग के नाम पर लूटे जेवर</strong>ये भी पढ़ें-महिला को रास्ते में रोककर चेकिंग के नाम पर लूटे जेवर

Comments
English summary
a man journeyed from badaun to meet pm modi and now went off to cm yogi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X