शाहजहांपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शाहजहांपुर: आचार संहिता उल्लंघन करने पर 29 मुकदमा दर्ज, सपा और बीजेपी नेताओं की गाड़ी सीज

Google Oneindia News

Shahjahanpur news, शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर जिला प्रशासन का चाबुक काफी तेजी से चल रहा है। यहां दो दिन पहले पार्टी का रुतबा दिखाने वाले नेताओं की गाड़ियां सीज की गई हैं और साथ ही उनके ऊपर मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं। यहां एक ही रात में 29 मुकदमे दर्ज किए गए, जिनमें बीजेपी नेता और सपा के पूर्व सांसद का नाम भी शामिल हैं।

29 case registered while violating model code of conduct

इस मामले को लेकर जिले के अलग-अलग थानों में 29 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। ये मुकदमे ज्यादातर गाड़ी पर झंडा लगाकर घूमना, दिवारों पर पार्टियों के पोस्टर लगाने और होर्डिंग्स लगाने को लेकर किए गए है। यहां खास बात ये है कि इन मुकदमों में दो मुकदमे ऐसे हैं जिनमें एक सपा के पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार हैं तो दूसरे बीजेपी के बड़े नेता अरूण सागर शामिल है। आचार सहिंता का उल्लंघन मानते हुए पुलिस प्रशासन ने थाना सदर बाजार मे अरूण सागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। क्योंकि आचार संहिता लागू होने के बावजूद भी दिवारों पर उनके बड़े-बड़े नाम लिखे थे।

वहीं आचार सहिंता का उल्लंघन करते हुए सपा के पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। आचार सहिंता लागू होने बाद पार्टी किसी तरह का चुनाव प्रचार या फिर गाड़ी पर पार्टी का झंडा नहीं लगा सकते हैं। लेकिन पूर्व सांसद आचार सहिंता का खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे थे। पुलिस ने उनकी गाड़ी को सीज कर दिया है। साथ ही आचार सहिंता का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

इस मामले पर डीएम अमृत त्रिपाठी का कहना है कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। ऐसे ही अभी तक 29 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें: 'रेलवे में नौकरी लगवाकर बनवा देगें टीटीई', 4 बेरोजगार युवकों से ठगे 30 लाख

Comments
English summary
29 case registered while violating model code of conduct
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X