संत रविदास नगर / भदोही न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

योगी आदित्यनाथ से प्रदेश संभल नहीं रहा, इस्तीफा देकर मठ वापस लौट जाएं: संजय सिंह

Google Oneindia News

भदोही। हाथरस मामले को लेकर रविवार को आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोला है। संजय सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को सीएम की कुर्सी से इस्तीफा देकर वापस मठ लौट जाना चाहिए। बता दें, संजय सिंह भदोही में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे थे। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। संजय सिंह ने कहा प्रदेश के कोने-कोने में बेटियों के साथ दरिंदगी हो रही है, जो बताता है कि योगी आदित्यनाथ से प्रदेश नहीं संभल रहा है।

भाजपा विधायक के बयान पर हमला

भाजपा विधायक के बयान पर हमला

संजय सिंह ने भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के 'संस्कार' वाले बयान को लेकर भी प्रदेश सरकार पर हमला बोला था। संजय सिंह ने सुरेंद्र सिंह का वीडियो शेयर करते हुए कहा था, इनका चाल चरित्र और चेहरा देखिये, क्या ऐसी घटिया सोच रखने वाली BJP से बेटियों को न्याय मिलेगा? योगी जी कहां गई आपकी सख़्ती? आपने इस पर क्या कार्यवाही की? बता दें, सुरेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा था, ''सभी पिता और माता का धर्म है कि अपनी जवान बेटी को संस्कारित वातावरण में रहने, चलने और एक शालीन व्यवहार प्रस्तुत करने का तरीका सिखाएं। यह सबका धर्म है, मेरा भी धर्म है, सरकार का भी धर्म है लेकिन परिवार का भी धर्म है। जहां सरकार का धर्म रक्षा करने का है वहीं परिवार का भी धर्म है कि बच्चों में संस्कार डाले। सरकार और संस्कार मिलकर देश को सुंदर रूप दे सकते हैं। दूसरा कोई सामने आने वाला नहीं है।''

भाजपा के विधायक इतनी घटिया मानसिकता के हैं कि...

भाजपा के विधायक इतनी घटिया मानसिकता के हैं कि...

संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, "भाजपा के विधायक इतनी घटिया मानसिकता के है कि एक परिवार अपनी बच्ची खो देता है और भाजपा वाले कह रहे है बच्ची को संस्कार नहीं सिखाया गया होगा। क्या किसी राजनीतिक दल की इससे घटिया मानसिकता हो सकती है?" आप सांसद ने ट्वीट में कहा, "ADG बार-बार कह रहे है रेप नहीं हुआ। कोर्ट का फैसला आ गया क्या? जांच पूरी हो गयी क्या? आप कौन होते हो जांच से पहले फैसला देने वाले? जबरन आपने उसका अंतिम संस्कार करा दिया, अब जब दुबारा पोस्टमार्टम नहीं हो सकता तो आप कुछ भी बोलकर दरिंदों को बचा रहे हैं।"

DM पर भी कार्रवाई हो, फोन जब्त हो ताकि...

DM पर भी कार्रवाई हो, फोन जब्त हो ताकि...

हाथरस के डीएम पर कार्रवाई की मांग की लेकर संजय सिंह ने कहा, "कल सरकार ने इस मामले की CBI जांच की बात कही है, लेकिन CBI जांच के साथ हमारी मांग है, ये जांच किसी सिटिंग जज की मॉनिटरिंग में की जाए। DM पर भी कार्रवाई हो, DM का फ़ोन जब्त हो ताकि लोगों को पता चले कि लखनऊ से किसके इशारों पर DM परिवार को धमकाते थे।"

हाथरस केस: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कहा- पीड़ित परिवार को 'Y' श्रेणी सुरक्षा मिले, नहीं तो अपने घर ले जाऊंगाहाथरस केस: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कहा- पीड़ित परिवार को 'Y' श्रेणी सुरक्षा मिले, नहीं तो अपने घर ले जाऊंगा

Comments
English summary
mp sanjay singh targets cm yogi adityanath over hathras incident
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X