संत रविदास नगर / भदोही न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भदोही: महिला से रेप के मामले में भाजपा विधायक को क्लीन चिट, भतीजा गिरफ्तार

Google Oneindia News

भदोही। भदोही के बीजेपी विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी सहित उनके परिवार के छह सदस्यों पर लगे रेप के आरोप में पुलिस ने क्लीच चिट दे दी है। मामले में विधायक के भतीजे संदीप तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी राम बदन सिंह के मुताबिक, विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी, उनके बेटों और दो भतीजों पर लगाए गए आरोप गलत पाए गए हैं, जबकि भतीजे संदीप पर लगे आरोप सही पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

महिला ने लगाया था रेप का आरोप

महिला ने लगाया था रेप का आरोप

वाराणसी की रहने वाली विधवा महिला ने एसपी से मिलकर शिकायत की थी कि मई 2014 में वह ट्रेन से मुंबई जा रही थी। यात्रा के दौरान उसकी मुलाकात चौगना गांव के रहने वाले संदीप तिवारी से हुई। बातचीत में उसने मोबाइल नंबर ले लिया। कुछ महीने तक बातचीत करने के बाद संदीप ने शादी का प्रस्ताव रखते हुए उसे वाराणसी बुलाया। फिर होटल में उसने पीड़िता से दुष्कर्म किया। सितंबर 2016 में संदीप उसे मुंबई लेकर चला गया।

भदोही के होटल में रेप करने का आरोप

भदोही के होटल में रेप करने का आरोप

साल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले संदीप उसे भदोही लेकर आया। वहां पर उसने पीड़िता को एक होटल में रखा। करीब तीस दिन तक संदीप के अलावा उसके चाचा विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी, संदीप के भाइयों व चचेरे भाइयों ने यौन शोषण किया।

विधायक को क्लीन चिट, भतीजा संदीप गिरफ्तार

विधायक को क्लीन चिट, भतीजा संदीप गिरफ्तार

पीड़िता की शिकायत पर भदोही कोतवाली में 376D, 313, 504, 506 आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। भदोही के एसपी राम बदन सिंह के मुताबिक, विधायक समेत अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच की, जिसमें विधायक के भतीजे संदीप पर लगे आरोप सही पाए गए। वहीं, विधायक और अन्य 6 लोगों पर लगे आरोप गलत पाए गए हैं।

भदोही थाने में पुलिसकर्मी ने युवक को सरेआम पीटा, VIDEO वायरलभदोही थाने में पुलिसकर्मी ने युवक को सरेआम पीटा, VIDEO वायरल

Comments
English summary
bhadohi police gives clean chit to bjp mla ravindra nath tripathi nephew arrested
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X