संभल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जिन मायावती ने नेताजी पर मुकदमे लिखाए, उसी से समझौता कर रहे अखिलेश: शिवपाल

Google Oneindia News

Sambhal news, संभल। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सपा-बसपा के गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधा। शिवपाल ने कहा कि जिन मायावती ने नेताजी पर इतने मुकदमे लिखवाए, उन्हीं से अखिलेश समझौता कर रहे हैं। बता दें, शिवपाल यादव यूपी के संभल में कैला देवी पहुंचे थे, जहां एक जनसभा में उन्होंने ये बातें कहीं।

'हम साथ होते तो मायावती की जरूरत पड़ती'

'हम साथ होते तो मायावती की जरूरत पड़ती'

शिवपाल ने कहा कि जिन मायावती ने नेताजी पर 2007 से 2012 तक मुकदमे लिखवाए, उन्हीं से अखिलेश समझौता कर रहे हैं। जब मायावती की सरकार थी तब कितने जुल्म और उत्पीड़न हुए थे। शिवपाल ने कहा, ''अखिलेश के साथ मैंने क्या-क्या नहीं किया, पढ़ने से लेकर क्या-क्या नहीं किया। नेता जी के साथ धोखा किया, हमारे साथ धोखा किया। यदि हम सपा में साथ होते तो क्या मायावती की जरूरत पड़ती।''

ये भी पढ़ें: संभल लोकसभा चुनाव की विस्तृत कवरेज

अगर साथ होते तो 80 सीटों पर लड़ते

अगर साथ होते तो 80 सीटों पर लड़ते

शिवपाल ने कहा कि यदि हम साथ होते तो 80 सीटों पर लड़ते। आज सिर्फ 35 सीटों पर ही लड़ रहे हैं। मेरे साथ क्या हुआ, आप सबको पता है। सपा जिसके सर्वे सर्वा अखिलेश हैं, बताओ किसने इस पार्टी को बनाया, नेता जी ने और नेता जी के बाद मैंने पार्टी मैं मेरा योगदान है या नहीं।''

अखिलेश से बड़ी पार्टी है हमारी

अखिलेश से बड़ी पार्टी है हमारी

शिवपाल ने कहा कि इन चुनावों में गठबंधन कुछ नहीं करने वाला है, अबकी बार गठबंधन दहाई का अंक भी पार नहीं कर पाएगा। आज अखिलेश उत्तर प्रदेश में सिर्फ 35 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है, वो भी उत्तर प्रदेश में नेता जी थे तो उत्तर प्रदेश में 80 सीटों पर चुनाव लड़ते थे और हम उत्तर प्रदेश में 60 सीटों पर 11 प्रदेशों में 27 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। अखिलेश से बड़ी पार्टी है हमारी। हम 15 सीट अवश्य जीतेंगे, जो भी केंद्र में सरकार बनेगी उसमें अवश्य शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: 'आयुष्‍मान भारत' का कार्ड बनवा रहे थे लोग, मशीन में अंगूठा लगाते ही अकाउंट से निकले 57 हजार रुपएये भी पढ़ें: 'आयुष्‍मान भारत' का कार्ड बनवा रहे थे लोग, मशीन में अंगूठा लगाते ही अकाउंट से निकले 57 हजार रुपए

Comments
English summary
shivpal yadav attacks on akhilesh yadav over sp bsp alliance
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X