संभल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

संभल: बदमाशों से मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को नहीं मिली एंबुलेंस, सब्जी ढोने वाले टेम्पो से ले गए अस्पताल

Google Oneindia News

Recommended Video

Sambhal में बेखौफ बदमाश, 2 Police Men को मारी गोली, Video में जानें पूरा मामला | वनइंडिया हिंदी

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बुधवार को कैदियों से भरी जेल वैन पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसमें दो पुलिसकर्मियों भी शहीद हो गए थे। जिन पुलिसकर्मियों की इस वारदात में हत्या हुई है, उनके शव को अस्पताल तक सब्जी ढोने वाले टेम्पो में ले जाया गया है। इसके लिए एंबुलेंस नहीं बुलाई गई।

क्या था मामला

क्या था मामला

मुरादाबाद जेल से कैदियों को पेशी पर चंदौसी कोर्ट लाया गया था। तीनों की बुधवार को चंदौसी कोर्ट में पेशी थी। पेशी के बाद शाम को करीब साढ़े पांच बजे पुलिस वैन 24 बंदियों को लेकर मुरादाबाद जेल को चली। वैन में दरोगा चेतराम दो सिपाहियों के साथ आगे ड्राइवर के पास बैठे थे जबकि दो सिपाही हरेंद्र और ब्रजपाल पीछे बैठे थे। चंदौसी से दो किमी निकलते ही चंदौसी-मुरादाबाद रोड पर चंदौसी ग्रीन कालोनी के सामने जैसे ही वैन पहुंची तभी तीनों बंदियों ने पीछे बैठे सिपाहियों की आंखों में मिर्च झोंक दीं। पुलिस का कहना है कि बंदियों के पास पहले से तमंचे थे। उन्होंने तमंचों से दोनों सिपाहियों पर गोलियां बरसा दीं।

हरेंद्र और ब्रजपाल ने तोड़ दम

हरेंद्र और ब्रजपाल ने तोड़ दम

गोली लगने से संभल रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात सिपाही हरेंद्र पुत्र शिवचरन निवासी चंदूपुरा कोतवाली देहात (बिजनौर) और ब्रजपाल पुत्र कोमल सिंह निवासी तेली नंगला थाना नांगल (बिजनौर) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस दौरान एक बदमाश तमंचा दिखाकर बाकी बंदियों को कवर किए रहा। सिपाहियों को मारने के बाद तीनों बंदियों ने वैन की ग्रिल तोड़ी और एक सिपाही की रायफल लूट ली। गोली चलने की आवाज पर ड्राइवर ने वैन रोकी। आगे मौजूद पुलिस कर्मी बदमाशों के हाथों में रायफल देख विरोध की हिम्मत नहीं जुटा सके। वारदात के बाद बदमाश खेतों में होते हुए फरार हो गए।

क्या कहा DGP ने

क्या कहा DGP ने

डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि घटना के बाद घायल पुलिसवालों की जान बचाना हमारी पहली प्राथमिकता थी, इसलिए हमने किसी प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं किया और जो साधन था, उसी साधन से अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि संभल में सिपाहियों की हत्या कर फरार हुए तीनों कैदियों पर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है। फरार हुए कैदी कमल, शकील व धर्मपाल हैं। उनकी धरपकड़ के लिए यूपी एसटीएफ की टीम लगाई गई है।

ये भी पढ़ें:- मेरठ कॉलेज में दिनदहाड़े पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पर फायरिंग, गोली लगने एक छात्र घायलये भी पढ़ें:- मेरठ कॉलेज में दिनदहाड़े पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पर फायरिंग, गोली लगने एक छात्र घायल

Comments
English summary
bodies of the two police personnel were taken in tempo to hospital not in ambulance
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X