संभल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी में कोरोना का कहर: संभल में दूसरी मौत, फॉलोअर पॉजिटिव मिलने के बाद चित्रकूट कमिश्रर परिवार सहित होम क्वारंटाइन

Google Oneindia News

संभल। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार अपने पांव पसार रहा है। प्रदेश के आगरा, मेरठ और कानपुर में स्थिति बेहद खराब है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इन तीनों जिलों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को संभल में कोरोना वायरस से दूसरी मौत हुई है। 60 वर्षीय वृद्ध ने मेरठ में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वृद्ध की तबीयत खराब होने पर उसे मेरठ में भर्ती कराया गया था। जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इलाज के दौरान रविवार देर शाम वृद्ध की मौत हो गई। सीएमओ डॉ. अमित सिंह ने वृद्ध की मौत की पुष्टि की है।

मेरठ, आगरा और कानपुर की​ स्थिति बेहद खराब

मेरठ, आगरा और कानपुर की​ स्थिति बेहद खराब

बता दें, उत्तर प्रदेश के तीन जिलों मेरठ, आगरा और कानपुर की स्थिति बेहद खराब है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को सुबह और शाम मेरठ की रिपोर्ट पर चर्चा करने के निर्देश दिए। वहीं, मेरठ के लिए उन्होंने प्रमुख सचिव सिंचाई टी. वेंकटेश और आईजी पीटीएस मेरठ लक्ष्मी सिंह को तैनात किया है। इसके अलावा चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। वहीं, इन अधिकारियों को जल्द जिले में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे मेरठ में स्थिति कंट्रोल की जा सके और लोगों में भय का माहौल कम हो सके।

आगरा में कोरोना के 44 हॉटस्पॉट

आगरा में कोरोना के 44 हॉटस्पॉट


आगरा में रविवार को कोरोना संक्रमित के 9 नए मामले सामने आए, जिसके बाद आगरा में कोरोना का आंकड़ा 756 पहुंच गया है। 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के बाद अब तक 25 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज आधा दर्जन के लगभग कोरोना मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित के ठीक होने वाले वालों की संख्या 326 हो चुकी है, जबकि अब कुल वर्तमान में कोरोना संक्रमित के 401 मरीज है, जिनका इलाज किया जा रहा है। आगरा डीएम पीएम सिंह द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना हॉटस्पॉट की संख्या 44 है।

कानपुर में कोरोना से सातवीं मौत

कानपुर में कोरोना से सातवीं मौत

कानपुर में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को कानपुर में कोरोना से सातवीं मौत हुई। बाबूपुरवा की रहने वाली 60 वर्षीय महिला रोगी की हैलट के न्यूरो साइंसेस कोविड अस्पताल में रविवार सुबह छह बजे मौत हुई। बताया जा रहा है कि महिला किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आई थी। कानपुर में रविवार तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 301 थी।

बांदा में कमिश्नर के यहां तैनात फॉलोअर कोरोना पॉजिटिव

बांदा में कमिश्नर के यहां तैनात फॉलोअर कोरोना पॉजिटिव

बांदा जिले में 2 और कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने से जनपद में हड़कंप मचा हुआ है। चित्रकूटधाम मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल के यहां तैनात फॉलोअर भी कोरोना पाजिटिव आया है। इस सूचना के बाद कमिश्नर आवास में तैनात अन्य कर्मियों के सैंपल लिए जा रहे हैं। तत्काल कमिश्नर गौरव दयाल खुद होम क्वारेंटाइन हो गए हैं और फॉलोअर के गांव चहितारा को हॉटस्पॉट बनाकर पूरे गांव को सैनेटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा एक अन्य युवक लामा गांव का रहने वाला है, जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिले में अब तक 23 लोग कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं।

हाथरस में एक ही परिवार के 10 लोग कोरोना पॉजिटिव

हाथरस में एक ही परिवार के 10 लोग कोरोना पॉजिटिव

हाथरस जिले में सोमवार को एक ही परिवार के 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। परिवार के बुजुर्ग नोएडा से इलाज कराकर वापस लौटे थे, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने इनके परिवार के 27 लोगों को क्वारंटाइन किया था। अब 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 4 बच्चे भी शामिल हैं। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 हो गई है, इनमें 15 सक्रिय मामले हैं।

रविवार शाम तक का जिलेवार विवरण

रविवार शाम तक का जिलेवार विवरण

आगरा 756, लखनऊ 257, गाजियाबाद 141, नोएडा 224, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 301, पीलीभीत 4, मुरादाबाद 126, वाराणसी 83, शामली 31, जौनपुर 8, बागपत 21, मेरठ 242, बरेली 11, बुलंदशहर 69, बस्ती 38, हापुड़ 56, गाजीपुर 7, आजमगढ़ 9, फिरोजाबाद 193, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 12, सहारनपुर 204, शाहजहांपुर 1, बांदा 20, महाराजगंज 7, हाथरस 9, मिर्जापुर 7, रायबरेली 48, औरैया 13, बाराबंकी 2, कौशांबी 2, बिजनौर 43, सीतापुर 22, प्रयागराज 18, मथुरा 54, बदायूं 17, रामपुर में 28, मुजफ्फरनगर 26, अमरोहा 32, भदोही में 3, कासगंज 6 इटावा 2, संभल 28, उन्नाव 5, कन्नौज 8, संत कबीर नगर 30, मैनपुरी 12, गोंडा 12, मऊ 1,एटा 11, सुल्तानपुर 5, अलीगढ़ 55, श्रावस्ती 12, बहराइच 24, बलरामपुर 2, अयोध्या 2, जालौन 30, झांसी 25, गोरखपुर 4, कानपुर देहात 3, सिद्धार्थनगर 19, देवरिया 3, महोबा 2, कुशीनगर 2, अमेठी 6, चित्रकूट 6, फतेहपुर 3,हमीरपुर 1, ललितपुर 1,सोनभद्र 1,फरूखाबाद 2 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

सीएम योगी ने दिए टेस्ट बढ़ाए जाने के निर्देश

सीएम योगी ने दिए टेस्ट बढ़ाए जाने के निर्देश

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि वर्तमान में प्रतिदिन चार से पांच हजार कोरोना संक्रमितों के ब्लड का सैंपल टेस्ट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीएम योगी ने इसे 10 हजार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि 20 जनपदों में 2,931 तबलीगी जमात के लोगों की पहचान हुई है, इनमें से 2,670 को क्वारंटाइन कराया गया है। साथ ही जमात के ही 325 विदेशी नागरिकों के खिलाफ 44 एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 71 जनपदों के 308 थाना क्षेत्रों में 467 हॉटस्पॉट एरिया को चिन्हित किया गया है। इनमें आठ लाख 77 हजार मकान और करीब 49 लाख लोग हैं।

आगरा में कोरोना वायरस के बढ़ते केस बने योगी सरकार की चिंता, हटाए गए CMO मुकेश वत्‍सआगरा में कोरोना वायरस के बढ़ते केस बने योगी सरकार की चिंता, हटाए गए CMO मुकेश वत्‍स

Comments
English summary
60 year old man died from Coronavirus in sambhal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X