सहारनपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: गुर्जरों का शक्ति प्रदर्शन, देशभर से पहुंचे लोग, लोकसभा चुनाव में छुड़ा सकते हैं दलों का पसीना

Google Oneindia News

सहारनपुर। लोकसभा चुनाव से पहले गुर्जर समाज ने यूपी के सहारनपुर में अखिल भारतीय गुर्जर महासम्मेलन में अपनी ताकत दिखाने का प्रयास किया। इस महासम्मेलन में देशभर के गुर्जर लोग पहुंचे। यहां गांधी पार्क के मैदान में हजारों की भीड़ ने यह साबित करने की कोशिश की कि कोई चुनाव गुर्जर समाज की सहभागिता के बगैर नहीं जीता जा सकता है। गुर्जर नेताओं ने सियासी दलों के पसीने छुड़ा देने की बात कहीं।

'30 साल बाद गुर्जर समाज का ये महाकुंभ देखा'

'30 साल बाद गुर्जर समाज का ये महाकुंभ देखा'

सम्मेलन में बोलते हुए हरियाणा के संभालका के पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर ने कहा कि 30 साल बाद गुर्जर समाज का ये महाकुंभ देखा है। अब से पूर्व 1989 में राजेश पायलट ने गांधी कालेज राजस्थान में ऐसा आयोजन किया था। उन्होंने कहा कि पूरे देश में गुर्जर समाज दस करोड़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में करीब 2 करोड़ पांच लाख है। इतना बड़ा संख्या बल होते हुए भी ये समाज आज भी उपेक्षित है। यदि हम एकजुट हो जाए तो सत्ता हमारी होगी और देश पर राज हम करेंगे। उन्होंने गुर्जर रेजीमेंट का गठन किए जाने, गुर्जर समाज के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना तथा राजनीतिक अधिकार दिए जाने की मांग की।

'गुर्जर आज भी उपेक्षित हैं'

'गुर्जर आज भी उपेक्षित हैं'

वहीं, मेरठ के अतुल प्रधान ने कहा कि आजादी से पहले और आजादी के बाद आज भी गुर्जर समाज हर क्षेत्र में उपेक्षित है। इस पर हमें गहन मंथन करना होगा। हम किसी पार्टी, धर्म और जाति से नफरत नहीं करते। हमे अपने अधिकार चाहिए औऱ इसके लिए संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा कि देश में हम 14 प्रतिशत होने के बावजूद अपने अधिकारों को प्राप्त नहीं कर सके, इसलिए संघर्ष की आवश्यकता है। संघर्ष के बल पर ही राजनीति में हिस्सेदारी मिलेगी।

'अब सामने आएंगे दूरगामी परिणाम'

'अब सामने आएंगे दूरगामी परिणाम'

महासम्मेलन के आयोजक पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश चौधरी ने कहा कि गुर्जर समाज ने आज जो ताकत दिखाई है, उसके दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। गुर्जर समाज को संगठित होने की जरूरत है। बेरोजगारी और गैर-बराबरी जैसी समस्याएं राजनीतिक में हिस्सेदारी होने पर ही खत्म होगी। महासम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे स्वामी कर्णवीर ने भी एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि संगठन के बल पर हर लड़ाई को जीता जा सकता है। आज जो भी बाते यहां कही गई हैं, उन पर अमल होना चाहिए और गुर्जर समाज की ऐसी रैलियां एनसीआर तक होनी चाहिए।

इन्होंने भी दिए भाषण

इन्होंने भी दिए भाषण

महासम्मेलन में हरियाणा से आए कंवर सिंह छोकर, विकास छोकर, उत्तराखंड के पूर्व मंत्री यशवीर सिंह, राजस्थान से रतन लाल कटारिया, कर्नल देवानंद, राजपाल सिंह फंदपुरी, नक्षत्रपाल सिंह, कर्ण सिंह, गुलाब नबी गुर्जर, सुभाष पटेल, राजस्थान पूर्व सांसद हरी सिंह नलवा आदि ने भी विचार व्यक्त किए। भाषणों पर खूब तालियां बटोरीं।

यह भी बोले गुर्जर नेता

यह भी बोले गुर्जर नेता

सम्मेलन में दूर-दराज से पहुंचे गुर्जर समाज के लोगों की भीड़ को देखकर यह कहा जा सकता है कि गुर्जर समाज आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों से अपने लिए कुछ ऐसा मांग सकता है, जिससे राजनीतिक दलों को पसीना छूट जाए।

बाबा रामदेव पर भाजपा सरकार मेहरबान, 12 करोड़ से ज्यादा की जमीन 'कौड़ी' के भाव में देगीबाबा रामदेव पर भाजपा सरकार मेहरबान, 12 करोड़ से ज्यादा की जमीन 'कौड़ी' के भाव में देगी

Comments
English summary
UP: All India Gurjar Mahasammelan in saharanpur, leaders calls for people to be organized
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X