सहारनपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ससुर-बेटे की हत्या के बाद शख्स ने की आत्महत्या, पत्नी से चल रहा था झगड़ा

Google Oneindia News

सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर में एक शख्स ने अपने ससुर और 8 साल के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद कुछ ही दूरी पर खुद को भी गोली मार ली। घायल हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ससुराल पहुंचे शख्स ने की फायरिंग

ससुराल पहुंचे शख्स ने की फायरिंग

जानकारी के मुताबिक, रामपुर मनिहारान थाना इलाके के जानखेड़ा गांव में सचिन नाम का युवक सोमवार सुबह अपनी ससुराल पहुंचा और अपने ससुर परशुराम पर तमंचे से फायर कर दिया। वहीं, पास खड़े अपने 8 वर्ष के बेटे अंशुल को भी गोली मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

खुद को भी किया खत्म

खुद को भी किया खत्म

ग्रामीणों ने जब आरोपी का पीछा किया तो आरोपी ने खुद को भी गोली मार आत्महत्या कर ली। घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। चारों ओर चीख-पुकार मच गई। तीन लोगों की मौत खबर से पुलिस विभाग में हड़कंच मच गया। घटना की सूचना पाकर आला अधिकारी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की।

पत्नी से चल रहा था विवाद

पत्नी से चल रहा था विवाद

शुरुआत जांच में पता चला ​है कि सचिन का अपनी पत्नी और अपने ससुराल वालों से पिछले कुछ वर्षों से झगड़ा चल रहा था। करीब तीन साल पहले सचिन ने अपने साले पर भी जानलेवा हमला किया था, जिस वजह से सचिन को जेल जाना पड़ा था। कुछ समय पहले ही सचिन जमानत पर रिहा हुआ था। तबसे सचिन की पत्नी मोनिका अपने बेटे के साथ मायके में ही रह रही।

पिता-पति और बेटे को खोने पर बदहवास हुई पत्नी

पिता-पति और बेटे को खोने पर बदहवास हुई पत्नी

सोमवार की सुबह करीब 7 बजे सचिन अपनी ससुराल जानखेड़ा पहुंचा और इस वारदात को अंजाम दिया। परिवार में हुई तीन लोगों की मौत से सभी सदमे में है। परिवार का कोई भी सदस्य कुछ भी बोल नहीं पा रहा है। अपने बेटे पति व पिता को खोने के बाद सचिन की पत्नी भी बदहवास हालत में है। मौके पर पहुंचे एसएसपी दीनेश कुमार ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से दोनों परिवारों के बीच मुकदमेबाजी चल रही थी, जिसमे सचिन जेल भी जा चुका है। इसी रंजिश के चलते सचिन ने इस घटना को अंजाम दिया।

UPPCL PF घोटाला: कांग्रेस ने की ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को बर्खास्त करने की मांगUPPCL PF घोटाला: कांग्रेस ने की ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को बर्खास्त करने की मांग

Comments
English summary
man killed self after murdered son and father in law in saharanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X