सहारनपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कोरोना टेस्ट कराने से रोजे पर फर्क पड़ेगा या नहीं? दारुल उलूम देवबंद ने फतवा जारी कर दिया जवाब

Google Oneindia News

सहारनपुर। रमजान के महीने मे रोजेदारों के कोरोना टेस्ट को लेकर दारुल उलूम देवबंद ने एक फतवा जारी किया है। फतवे में कहा गया है कि कोरोना टेस्ट के लिए नाक और गले का स्वैब सैंपल देने में कोई हर्ज नहीं है। शंकाओं का समाधान करते हुए फतवे में कहा गया कि जांच के दौरान स्टिक पर कोई केमिकल नहीं लगा होता है। इसलिए कोरोना का टेस्ट कराने से रोजे पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

darul uloom deoband fatwa on corona test during ramadan

रोजेदारों के मन में थे कई तरह के सवाल

इस बार कोरोना संकट काल में माह-ए-रमजान शुरू हुआ है। मुस्लिम धर्मावलंबी 30 दिन रोजा रखते हैं। रोजेदारों में यह असमजंस था कि कोरोना टेस्ट से क्या रोजा टूट सकता है? इसी बीच बिजनौर के रहने वाले अरशद अली ने दारुल उलूम देवबंद से लिखित सवाल किया था कि क्या रोजेदारों का टेस्ट करवाना जायज है? इससे कहीं रोजा तो टूट नहीं जाएगा? अरशद के सवाल के जवाब में दारुल उलूम देवबंद के मुफ्तियों की खंडपीठ ने फतवे में कहा कि कोरोना टेस्ट के दौरान नाक या हलक (मुंह) में रुई लगी स्टिक डाली जाती है। उस स्टिक पर किसी तरह की कोई दवा या केमिकल नहीं लगा होता है। यह स्टिक नाक या मुंह में सिर्फ एक बार ही डाली जाती है। ऐसे में रोजे की हालत में कोरोना वायरस का टेस्ट कराने के लिए नाक या हलक का गीला अंश देना जायज है। ऐसा करने से रोजे पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

घर में रहकर इबादत करने की अपील

बता दें, इससे पहले दारुल उलूम देवबंद अपने घरों मे रहकर इबादत करने की अपील कर चुका है। देवबंद के मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नोमानी ने भी यह कहा है कि इस बार रमजान का महीना ऐसे समय में आया है जबकि पूरी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है। ऐसे वक्त में मुसलमानों को ज्यादा सब्र से काम लेने की जरूरत है। उनका कहना है कि रमजान के दौरान लॉकडाउन का पालन करें और कोई भी ऐसा काम न करें जिससे अपने या दूसरों को परेशानी हो। कानून का सम्मान करते हुए अपने घरों में ही नमाज अदा करें।

जौनपुर: कोरोना पॉजिटिव तीन नए मामले आए सामने, मुंबई से आए थे तीनों मरीजजौनपुर: कोरोना पॉजिटिव तीन नए मामले आए सामने, मुंबई से आए थे तीनों मरीज

Comments
English summary
darul uloom deoband fatwa on corona test during ramadan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X