सहारनपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सहारनपुर: भाजपा नेता धारा सिंह की हत्याकांड का ADG ने किया खुलासा, बताई मर्डर की ये वजह

Google Oneindia News

सहारनपुर। 11 दिन पूर्व हुई भाजपा नेता धारा सिंह हत्याकांड मामले में सहारनपुर पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले दोनों अभियुक्त आपस में सगे भाई हैं। जिन्हें पुलिस ने देवबंद क्षेत्र में साईं मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक पिस्टल, एक अवैध तमंचा व एक बाइक को बरामद की है।

ADG Prashant Kumaar reveals BJP leader Dhara Singh murder case

दरअसल, सहारनपुर के देवबंद में 12 अक्टूबर को भाजपा नेता व सभासद धारा सिंह निवासी कमला विहार, चीनी मिल पर ड्यूटी के लिए जाने को जैसे ही घर से निकले थे तभी रंखंडी फाटक के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौका-ए-वारदात से फरार हो गए थे। भाजपा नेता की हुई हत्या ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी और घटना के खुलासे को लेकर लगातार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपनी टीम के साथ देवबंद में कैंप कर रहे थे।

मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने बताया कि भाजपा नेता धारा सिंह की हत्या की घटना को अंजाम देने वाले दोनों अभियुक्तों कंवरपाल व रविंद्र गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों सगे भाई हैं। पूछताछ में हत्याकांड के बार में हत्यारोपियों ने बताया कि मृतक धारा सिंह चीनी मिल में गन्ने की ढुलाई का ठेका लेता था और वह दोनों भाई भी गन्ने की ढुलाई का ठेका लेते थे। वर्ष 2016 में उनके गांव मथुरा में गन्ने की ढुलाई का ठेका दोनों भाइयों ने लिया था लेकिन बाद में धारा सिंह ने उनके ठेके को निरस्त कराकर स्वयं उस ठेके को अपने नाम करा लिया था। जिस कारण उन्हें व्यवसाय में काफी आर्थिक नुकसान हुआ था।

हालांकि इसके बाद भी कई ठेके उन्होंने अपने नाम कराए लेकिन धारा सिंह ने हर बार उनके ठेके निरस्त कराकर खुद ले लिए थे और उन्हें गन्ने की ढुलाई का काम नहीं करने दे रहा था। इस बात से वह दोनों मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगे थे, जिस कारण उन्होंने यह कदम उठाया और धारा सिंह की हत्या कर दी।

Comments
English summary
ADG Prashant Kumar reveals BJP leader Dhara Singh murder case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X