सागर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रेमिकाओं ने बना दिया चोर, अपने ही घर से की ​शुरुआत, फिर 15 घरों से चुराए लाखों रुपए, मंदिर को भी नहीं छोड़ा

Google Oneindia News


Sagar News, सागर. मध्य प्रदेश के सागर शहर के तीन थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की 15 वारदातों का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने ऑटो रिक्शा से घूमकर सूने घरों की रैकी करने और वहां से जेवर-नकदी चुराने वाले आठ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

 theft gang busted in sagar 8 arrested rs 16 lakh seized

सभी आरोपी 19 से 25 साल के हैं, जो हाइस्कूल और हायर सेकेण्डरी तक ही पढ़े-लिखे हैं। वे अपनी प्रेमिकाओं को उपहार देने व मंहगे शौक पूरा करने के लिए चोरी करना सीखे और अब तक चोरी की दो दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

<strong>KHAJRANA: बैंक से लोन लेकर खरीदा भूखण्ड भगवान गणेश को किया दान, फिर सामने आई चौंकाने वाली वजह </strong>KHAJRANA: बैंक से लोन लेकर खरीदा भूखण्ड भगवान गणेश को किया दान, फिर सामने आई चौंकाने वाली वजह

16 लाख का माल बरामद

16 लाख का माल बरामद

आरोपियों से पुलिस ने 21 किलो चांदी और 167 ग्राम सोने के जेवर सहित करीब 16 लाख रुपए का माल बरामद किया है। चोर गिरोह के फरार कुछ अन्य बदमाशों की भी तलाश कर रही है। पुलिस को उनके पकड़े जाने पर शहर और पड़ोसी राज्य उप्र के ललितपुर जिले हुई कुछ वारदातों के खुलासे की उम्मीद है। पुलिस ने सभी को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर लिया है।

बढ़ती चोरियों के ​खुलासे के लिए बनाई टीम

बढ़ती चोरियों के ​खुलासे के लिए बनाई टीम

पिछले कुछ महीनों में मोतीनगर सहित आसपास के थानों में चोरी की एक के बाद एक हो रही वारदातों ने पुलिस को परेशान कर दिया था। लोग भी अपनी संपत्ति की सुरक्षा को लेकर आशंकित रहने लगे थे। चोरी की वारदातों के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी अमित सांघी और एएसपी राजेश व्यास के निर्देशन में एक टीम तैयार की गई।

ये थे पुलिस टीम में शामिल

ये थे पुलिस टीम में शामिल

पुलिस को पिछले दिनों चमेली चौक क्षेत्र में कुछ बदमाशों द्वारा चोरी के जेवर बेचने की कोशिश करने की सूचना मिली। इस पर सीएसपी आरडी भारद्वाज के मार्गदर्शन वाली इस टीम में टीआइ मोतीनगर दीपक खत्री के अलावा एसआई महेन्द्र धाकड़, प्रआर राजपाल सिंह, आरक्षक ब्रजेश, अमित चौबे, रविन्द्र, हरिसिंह, मुकेशकुमार व आशीष को शामिल किया गया। गुरुवार को एसपी अमित सांघी ने मोतीनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार बदमाशों द्वारा की गई चोरियों का खुलासा किया।

इन बदमाशों को किया गया गिरफ्तार

इन बदमाशों को किया गया गिरफ्तार

एसपी सांघी के अनुसार सभी आठों बदमाश शातिर हैं। इनमें लक्ष्मीपुरा निवासी मोनू पिता हरप्रसाद रैकवार (21), राघव पिता माधव सोनी (20), दर्शन उर्फ सत्यम पिता उमेश सोनी (19), छोटा उर्फ वोटा उर्फ माधव पिता संतोष विश्वकर्मा (25), जय उर्फ अजय पिता राजेन्द्र सोनी (19) मछरयाई, सद्दू उर्फ साहिन पिता मजर खान (20) नेहरु रेलवे कॉलोनी, विनोद पिता देवेन्द्र पटेल (21) निवासी माता मढ़िया, विकास पिता सुरेन्द्र कुमार सोनी (19) निवासी शीतनला माता मंदिर की पहचान सामने आने पर उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर रिमांड पर लिया गया है।

शराब पीने और प्रेमिका के शौक करने थे पूरे

शराब पीने और प्रेमिका के शौक करने थे पूरे

एसपी सांघी के अनुसार चोरी की वारदात को अंजाम देकर शातिर बदमाश बनने वाले युवकों ने पहली चोरी अपने घर से की थी। पूछताछ में कुछ युवकों ने बताया कि जरूरत पड़ने पर उन्होंने अपने पिता की जेब से रुपए चोरी किए या घर का दूसरा सामान चुराकर बेचा। जरूरत बढ़ने लगी तो वे आस पास के घरों में भी चोरी करने लगे।

एक आरोपी युवक तो मंदिर की पूजा की थाल से रुपए चुराकर शातिर बदमाश बना। पकड़े नहीं जाने पर उन्होंने मिलकर गिरोह बनाया। उनमें से एक का अपना ऑटो रिक्शा भी है। गिरोह के सदस्य अलग-अलग टीमों में बंटकर शहर में घूमकर घरों की रैकी करते और जो घर सूने मिलते उनको रात में निशाना बनाते थे।

Comments
English summary
theft gang busted in sagar 8 arrested rs 16 lakh seized
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X