सागर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Sagar Accident : अफसर पति-पत्नी की मौत व 7 माह की बेटी गंभीर, हादसे में मंजर देखने वालों की कांपी रूह

Google Oneindia News

Sagar News, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में (Sagar Raod accident) दर्दनाक हादसे में एक पूरा परिवार खत्म हो गया। अफसर पति-पत्नी की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है। मामले के अनुसार रविवार की रात लगभग 9 बजे परसोरिया और सानौधा के बीच के बीच बस एवं कार की टक्कर हो गई, जिसमें कार में सवार पति-पत्नी एवं उनके बच्चे को गंभीर चोटे आईं। पत्नी नीलम दुबे की थोड़ी देर बाद मौके पर ही मौत हो गई।

कार के परखच्चे उड़ गए

कार के परखच्चे उड़ गए

पुलिस ने आस-पास के लोगों की मदद से पति दीपेश-​पुत्र को गंभीर रूप से घायलावस्था में सागर के अस्पताल में पहुंचाया और नीलम का शव मुर्दाघर में रखवाया गया। देर रात दीपेश की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भयंकर था कि देखने वालों की भी रूह कांप उठी। कार के परखच्चे उड़ गए।

बाल विकास विभाग में ब्लॉक अधिकारी थीं

बाल विकास विभाग में ब्लॉक अधिकारी थीं

सानौधा टी आई परिहार ने बताया कि जेसीटीएस नाम की बस जबलपुर से सागर की ओर जा रही थी। वहीं कार सागर से दमोह तरफ जा रही थी। परसोरिया और सानौधा के बीच दोनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। नीलम दुबे दमोह जिले में बाल विकास विभाग में ब्लॉक अधिकारी थी। उसके पति दीपेश दमोह में पोषण आहार अधिकारी था। कार पर महिला बाल विकास अधिकारी दमोह लिखा हुआ है।

<strong>पत्नी के कनपटी पर गोली मारकर पति ने भी दी जान, इस हाल में पड़े मिले दोनों बिस्तर पर</strong>पत्नी के कनपटी पर गोली मारकर पति ने भी दी जान, इस हाल में पड़े मिले दोनों बिस्तर पर

दो साल पहले हुई थी

दो साल पहले हुई थी

नीलम और दीपके की शादी 2016 में हुई थी। दोनों मिलनसार थे। इनके व्यवहार से हर कोई खुश था। 7 माह पहले बेटी हुआ तो जमकर खुशियां मनाई गई थी। Husband Wife यूं एक साथ दुनियां से विदा हो जाने पर पूरा मोहल्ला रो पड़ा। पड़ोसियों के घरों में भी चूल्हे नहीं जले। हादसे का शिकार हुआ यह परिवार सागर जिले के बंडा का रहने वाला था।

धार्मिक प्रवृति के थे दीपेश व नीलम

धार्मिक प्रवृति के थे दीपेश व नीलम

दीपेश व नीलम धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। दोनों ही धार्मिक प्रवृति के थे। इत्तेफाक भी देखिए कि दोनों हदसे का शिकार हुए उस समय भी भागवत कथा सुनकर लौट रहे थे। इसके बाद सागर के पैराडाइज होटल में खाना खाकर घर के लिए रवाना हुए थे और रास्ते में हादसा हो गया।

यहां जानिए सागर लोकसभा सीट का पूरा विवरण

Comments
English summary
Officer Husband wife and innocent son killed in Sagar road accident
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X