सागर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जबलपुर-दमोह-ओरछा तक बनेगा एनएच, अब सीधे श्रीराम राजा की नगरी तक पहुंच सकेंगे

Google Oneindia News

दमोह। 4 जून

जबलपुर-दमोह ज‍िले से श्रीराम राजा सरकार तक जाने वाले लोगों को आगामी तीन से चार साल में राष्‍ट्रीय राजमार्ग की सौगात म‍िलेगी। केंद्र सरकार में मंत्री प्रहलाद पटेल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्‍होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सडक पर‍िवहन मंत्री से पत्र लिखकर जबलपुर दमोह टीकमगढ़ ओरछा होते हुए झांसी के पहले नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर तक राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की थी, ज‍िसे स्‍वीकार कर ल‍िया गया है।

प्रहलाद पटेल राष्‍ट्रीय राजमार्ग स्‍वीकत होने की जानकारी देते हुए

दमोह से टीकमगढ होते हुए ओरछा तक राष्ट्रीय राजमार्ग निकलेगा, जिसकी स्वीकृति प्रदान कर दी गई। दमोह सांसद एवं केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्‍होंने 17 नवंबर 2021 को केंद्र सरकार को पत्र लिखते हुए यह मांग की थी जिसमें जबलपुर दमोह टीकमगढ़ ओरछा होते हुए झांसी के पहले नॉर्थ साउथ कॉरिडोर तक राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का आग्रह किया गया था। उन्‍होंने कहा कि भगवान श्री राम राजा के पास हम अब सीधे पहुंच पाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा लिखा गया पत्र पर कम समय में स्वीकृति देकर जो सौगात क्षेत्र को दी गई है उसके लिए मैं अभिभूत हूं। श्री पटेल ने स्थानीय पत्रकारों के समक्ष अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि पीएम गति शक्ति और हाईवे के उत्थान की योजना जो भारत सरकार की है उसमें रेल, सड़क, हवाई कनेक्टिविटी पर प्राथमिकता देने का संकल्प है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री न‍ित‍िन गडकरी का उन्‍होंने अभार जताते हुए कहा कि उन्होंने जबलपुर दमोह हीरापुर टीकमगढ़ ओरछा राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की हैा

अगले 4 साल में राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का लक्ष्‍य
उल्‍लेखनीय है कि दमोह जिला मुख्यालय राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 34 जबलपुर दमोह 110 किलोमीटर से जुड़ा हुआ है। इस संबंध में 110 किलोमीटर का यह खंड विकसित करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। वहीं दूसरी ओर ओरछा टीकमगढ़ हीरापुर 139 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 539 एवं हीरापुर दमोह 82 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 34 का डीपीआर दिसंबर 2022 तक स्वीकृत कर 2023 तक कार्य स्वीकृत कराने का लक्ष्य रखा गया है। दोनों मार्गों के निर्माण से जबलपुर दमोह टीकमगढ़ ओरछा की कनेक्टिविटी राजमार्ग के द्वारा पूरी हो जाएगी।

14 अरब की लागत से बनेगी सड़क
नया स्‍वीकत राष्ट्रीय राजमार्ग 14 अरब की लागत से बनेगा। मंत्री पटेल ने बताया क‍ि इसमें टीकमगढ़ और ओरछा के मध्य रिजर्व फॉरेस्ट होने के कारण मार्ग की चौड़ाई कुछ कम होगी। उन्होंने कहा कि जबलपुर से दिल्ली जाने का मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग के बन जाने से प्रशस्त होगा। हम राम राजा के दर्शन के लिए सीधे पहुंच पाएंगे।

पंचायत चुनाव लोकतांत्रिक व्यवस्था की सबसे मजबूत कड़ी
मंत्री पटेल ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर जो आरक्षण प्रक्रिया लागू की गई है, उसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबसे मजबूत कड़ी है। चुनाव लड़े जाएं परंतु कटुता ना हो इसका हमें ध्यान रखना है। निर्विवाद रूप से निर्वाचन हो इसके लिए प्रोत्साहन राशि की घोषणा की गई है, जो कोई लालच नहीं है अपितु एक व्यवस्था है, जिसके कारण जहां आपसी सामंजस्य होगा, भाईचारा होगा वहीं अनावश्यक खर्चे बचेंगे।

Comments
English summary
नया स्‍वीकत राष्ट्रीय राजमार्ग 14 अरब की लागत से बनेगा। मंत्री पटेल ने बताया क‍ि इसमें टीकमगढ़ और ओरछा के मध्य रिजर्व फॉरेस्ट होने के कारण मार्ग की चौड़ाई कुछ कम होगी। उन्होंने कहा कि जबलपुर से दिल्ली जाने का मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग के बन जाने से प्रशस्त होगा। हम राम राजा के दर्शन के लिए सीधे पहुंच पाएंगे।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X