सागर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Sagar Murder : 2 फीट जमीन के लिए चाचा के बेटे ने की 5 की हत्या, एक दिन पहले ही थाने से लाया था बंदूक

Google Oneindia News

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले की बीना तहसील में नरसंहार का मामला सामने आया है। एक ही परिवार के पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मरने वालों में तीन पीढ़ी के लोग शामिल थे। पति-पत्नी, बेटा व भाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं मां की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने वाला भी परिवार का ही है।

दो फीट जमीन को लेकर था विवाद

दो फीट जमीन को लेकर था विवाद

बीना थाना प्रभारी अनिल मौर्य के अनुसार यहां के गनेश वार्ड में दो फीट जमीन को लेकर प्रशांत के परिवार का संजीव और मनोज के परिवार से विवाद चल रहा था। दोनों परिवारों के बीच इस बात को लेकर कई बार कहासुनी हो चुकी थी।

दुल्हन वालों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, 3 किमी पैदल भाग कर बचाई जान, दूसरे दिन हुए 7 फेरेदुल्हन वालों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, 3 किमी पैदल भाग कर बचाई जान, दूसरे दिन हुए 7 फेरे

12 बोर की बंदूक से किया फायर

12 बोर की बंदूक से किया फायर

शुक्रवार रात करीब 8.15 बजे दोनों के बीच फिर विवाद हुआ। चाचा का बेटा प्रशांत दो फीट जमीन की मांग संजीव से कर रहा था, लेकिन संजीव जमीन देने के लिए तैयार नहीं था। इस बात को लेकर दोनों में पहले कहासुनी हुई और फिर हाथापाई हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि प्रशांत ने अपनी लाइसेंसशुदा 12 बोर की बंदूक से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें संजीव सगर (32), उसकी पत्नी राजकुमारी (32), बेटा जसवंत (10), भाई मनोज सगर (35) और उसकी मां तारा बाई (62) को छर्रे लगे।

मां को करना पड़ा था सागर रैफर

मां को करना पड़ा था सागर रैफर

बीना में फायरिंग की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां संजीव, उसकी पत्नी, भाई और बेटा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। साथ ही संजीव की मां को पेट और हाथ में गंभीर घाव होने के कारण सागर के जिला अस्पताल में रैफर किया गया, जहां देर रात उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

<strong>युवक-युवती को जानवरों के खूंटे से बांधकर 2 घंटे तक बरपाया कहर, मांगे 90 हजार व 2 बकरे, देखें Video</strong>युवक-युवती को जानवरों के खूंटे से बांधकर 2 घंटे तक बरपाया कहर, मांगे 90 हजार व 2 बकरे, देखें Video

भाभी-बहन ने दरवाजा बंद कर बचाई जान

भाभी-बहन ने दरवाजा बंद कर बचाई जान

विवाद के दौरान आरोपी के सिर पर खून सवार हो गया था। उसने जो भी सामने आया उसे ही गोली मार दी। विवाद का निपटारा करने के लिए संजीव की बहन भी घर आई हुई थी। फायरिंग होने पर बहन, भाभी व भांजी ने दरवाजा बंद करके अपनी जान बचाई।

<strong>ASI-'पुलिस ने इकलौते बेटे को पीट-पीटकर मार डाला', IG-'गर्लफ्रेंड के साथ पार्टी से लौटते वक्त हुआ एक्सीडेंट'</strong>ASI-'पुलिस ने इकलौते बेटे को पीट-पीटकर मार डाला', IG-'गर्लफ्रेंड के साथ पार्टी से लौटते वक्त हुआ एक्सीडेंट'

पुलिस थाने में जमा थी बंदूक

पुलिस थाने में जमा थी बंदूक

आरोपी प्रशांत के पास लाइसेंसशुदा 12 बोर की बंदूक थी, जो लोकसभा चुनाव 2019 के चलते पुलिस थाने में जमा थी। पीड़ित परिवार के अनुसार आरोपी उन्हें पहले भी बंदूक से मार देने की धमकी देता था। वारदात से एक दिन पहले ही वह अपनी बंदूक पुलिस थाने से घर लेकर आया था। अगले ही दिन पांच लोगों को मौत की नींद सुला दिया।

Comments
English summary
Five of A Family Murdered in Bina sagar Madhya pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X