रोहतक न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रोहतकः 100 गज के प्लॉट के लिए हो गई हत्या, खूनी संघर्ष में 6 लोग घायल

Google Oneindia News

रोहतक। हरियाणा के रोहतक जिले के चुलियाना गांव में शनिवार को दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर हमला किया और इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक रामचंद्र के परिवार वालों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हमने कल ही पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। लेकिन पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया।

haryana rohtak murder during land dispute

घटना की सूचना पर आईएमटी थाना पुलिस एफएसएल टीम व प्रशिक्षु आईपीएस आशीष अग्रवाल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मामला शनिवार की सुबह का है, जब दो गुटों में 100 गज के प्लॉट को लेकर के खूनी संघर्ष हो गया और संघर्ष इतना बढ़ा कि 6 लोग घायल हो गए।

वहीं रामचंद्र नाम के व्यक्ति पर लाठियों व तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल के लिए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया।

मृतक के बेटे धर्मेंद्र ने आरोप लगाया कि उन्होंने इस मामले में पुलिस को शिकायत दे रखी थी और पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की थी। लेकिन पुलिस ने उन्हें सुरक्षा उपलब्ध नहीं करवाई। जिसके चलते आज यह घटनाक्रम हुआ है। वे चाहते हैं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। आईएमटी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि सूचना के बाद भी मौके पर पहुंचे हैं और पूरे घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल घायलों को रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है। जबकि शव को भी पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेजा गया है। घायलों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Comments
English summary
haryana rohtak murder during land dispute
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X