रोहतक न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हरियाणवी छोरे को दिल दे बैठी मैक्सिकन लड़की, 14 हजार km दूर आकर लॉकडाउन में रचाई शादी, ऐसे शुरू हुई Love Story

Google Oneindia News

रोहतक। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन है। इस बीच देशभर में अब तक हजारों शादियों की तारीख आगे बढ़ा दी गई। वहीं, हरियाणा के रोहतक जिले के रहने वाले निरंजन कश्यप ने 13 अप्रैल को मैक्सिकन नागरिक डाना के साथ शादी रचाई है। यह शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत संपन्न कराई गई। लॉकडाउन में दोनों ने रोहतक की जिला मजिस्ट्रेट की कोर्ट में सोमवार रात 8 बजे शादी की रस्में पूरी की।

ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी

ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी

निरंजन और मैक्सिकन मूल की युवती डाना जोहेरी ओलिवेरोस क्रूज की दाेस्ती 2017 में ऑनलाइन स्पेनिश लैंग्वेज का कोर्स करते हुए हुई। निरंजन ने पहले होटल मैनेजमेंट का कोर्स भी किया हुआ था। इसके बाद उसने ऑनलाइन लैंग्वेज कोर्स में दाखिला ले लिया। 2017 में वह लड़की से मिलने मैक्सिको भी गया। लंबी डेटिंग के बाद दोनों ने शादी करने का इरादा कर लिया। नवंबर 2018 में डाना मैक्सिको से टूरिस्ट वीजा पर मां मिरियम क्रूज टोरेस के साथ रोहतक पहुंची। उस समय निरंजन के जन्मदिन पर ही सगाई की रस्मों को पूरा कर लिया गया, लेकिन शादी में नागरिकता अड़चन बनी हुई थी।

लॉकडाउन के कारण अटकी थीं शादी की रस्में

लॉकडाउन के कारण अटकी थीं शादी की रस्में

शादी के लिए डाना और उसकी मां 11 फरवरी को भारत आईं। निरंजन ने बताया कि उन्होंने 17 फरवरी को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी के लिए आवेदन किया था, जिसमें 30 दिन का नोटिस देना होता है। यह नोटिस 18 मार्च को समाप्त होना था, लेकिन 19 मार्च को लॉकडाउन शुरू हो गया, इसलिए हम शादी नहीं कर सके। इसके बाद उन्होंने जिला कलेक्टर को एक आवेदन प्रस्तुत किया जिसके बाद उन्होंने शादी का आयोजन किया। निरंजन ने कहा कि इस बात की खुशी है कि सभी ने हमारा सहयोग किया और हम शादी के बंधन में बंध सके।

पहली नजर में डाना को दिल दे बैठे थे निरंजन

पहली नजर में डाना को दिल दे बैठे थे निरंजन

निरंजन ने बताया कि डाना और उसकी मां को 24 अप्रैल को मैक्सिको लौटना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण फ्लाइट बंद कर दी गईं और वे यहां अटक गईं। अब दोनों 5 मई को मैक्सिको लौटेंगी। निरंजन ने कहा कि वे पहली ही नजर में डाना को दिल दे बैठे थे। डाना ने कहा कि उम्मीद नहीं थी कि लॉकडाउन के बीच भी उनकी इस तरह शादी संभव हो सकेगी।

लॉकडाउन के दौरान लॉज में रुके थे प्रमी-प्रेमिका तभी आ पहुंचे लोग फिर मंदिर में करा दी शादीलॉकडाउन के दौरान लॉज में रुके थे प्रमी-प्रेमिका तभी आ पहुंचे लोग फिर मंदिर में करा दी शादी

Comments
English summary
Haryana man marry with Mexican nationals amid coronavirus lockdown
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X