रांची न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रांची: दो बेटियों की मां ने SSP को पत्र लिखकर पति की हत्या करने की मांगी अनुमति

Google Oneindia News

रांची। झारखंड के रांची जिले में एक महिला द्वारा एसपी को दिया गया प्रार्थना पत्र चर्चा में है। दरअसल, महिला ने अपने पति की शराब पीने की लत से परेशान होकर उपायुक्त और एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया है। प्रार्थना पत्र में महिला ने अपने पति की हत्या करने की अनुमति मांगी है। इस संबंध में महिला ने दोनों को आवेदन दिया है। महिला जीवन देवी का कहना है कि कई बार एसडीओ, थानेदार को अपने घर के आसपास से शराबबंदी कराने के लिए आवेदन दे चुकी हैं, लेकिन अब तक शराब माफिया और विक्रेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Recommended Video

Ranchi में Husband से परेशान होकर SSP को लिखा Letter, पति की हत्या की मांगी अनुमति | वनइंडिया हिंदी
क्या है मामला

क्या है मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीवन देवी की ओर से दिए गए प्रार्थाना पत्र में कहा गया है कि लोवाडीह के मनारकोचा में वह अपने पति और बच्चों के साथ रहती है। घर के अगल-बगल और मुहल्ले में शराब के कई अड्डे और फैक्ट्री भी हैं। इसी वजह से उनके पति अरविंद को शराब पीने की आदत हो गई है। शराब पीने के बाद उनके पति न सिर्फ घर में तोड़-फोड़ करते हैं, बल्कि उनसे और बच्चों के साथ भी मारपीट व गाली-गलौज किया करते हैं। पति जो भी पैसा कमाते हैं, उसे शराब में खर्च कर देते हैं, जिससे परिवार के सदस्यों को खाने-पीने में भी समस्या उत्पन्न हो चुकी है।

शराब के नशे में हो जाता है नंगा

शराब के नशे में हो जाता है नंगा

जीवन देवी ने पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस आई जरूर, लेकिन मुहल्ले में फोटो खींचकर चली गई। लेकिन शराब माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थिति इतनी खराब हो गई है कि अपनी दोनों बेटियों की इज्जत बचाने के लिए अपना सुहाग उजाड़ने के लिए तैयार हूं। पति रोज नशे में घर आता है। गाली-गलौज करता है। उनकी दो बेटियां हैं। शराब पीने के बाद अरविंद अक्सर नंगा हो जाता है। जिससे यह खतरा बना रहता है कि वह कहीं बेटियों के साथ कुछ गलत नहीं कर दें।

शाम होते ही घरों कैद हो जाती है महिलाएं

शाम होते ही घरों कैद हो जाती है महिलाएं

जीवन देवी ने बताया कि मोहल्ले में शराब बंद करने के लिए कई बार एसडीओ के पास और नामकुम थाना में आवेदन दिया गया है। लेकिन अब तक न तो पुलिस ने कोई कार्रवाई की और न ही उत्पाद विभाग। जीवन ने कहा है कि शराबियों के कारण मलारकोचा में शाम ढलते महिलाएं घरों में कैद हो जाती हैं।

Comments
English summary
Woman writes letter to SSP asking for permission to kill her husband
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X