पत्नी को जुए में दांव पर लगा हार गया पति, महिला ने सरेआम सिखाया सबक
रांची। झारखंड की राजधानी रांची में एक शराबी पति ने दिवाली की रात जुए में अपनी पत्नी को ही दांव पर लगा दिया। मामला तब उल्टा पड़ गया जब पत्नी को इसकी जानकारी हुई। पत्नी ने मौके पर पहुंचकर पति की वहीं पर जमकर पिटाई कर दी। साथी को पिटता देख वहां मौजूद अन्य जुआरी चंपत हो गए।

पत्नी को जुए में हारा
मामला रांची के हजारीबाग जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है। घटना के मुताबिक, दिवाली की रात जुआ खेला जा रहा था। अपने पास मौजूद रुपए हारने के बाद एक शराबी ने अपनी पत्नी को ही जुए के दांव में लगा दिया और हार गया।
पत्नी ने जमकर की पत्नी की पिटाई
इसकी जानकारी किसी ने शराबी युवक की पत्नी को दे दी। वह आग-बबूला होकर जुए के अड्डे पर पहुंच गई और पति को पकड़कर पीटने लगी। महिला का गुस्सा देख वहां मौजूद अन्य जुआरी भाग खड़े हुए।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!