रांची न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कांग्रेस देश पर बोझ बन गयी है: नरेंद्र मोदी

Google Oneindia News

Ranchi rally of Narendra Modi, updates
रांची। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज रांची के धुर्वा में विजय संकल्‍प रैली को संबोधित किया। उन्‍हें सुनने के लिए आज सुबह से भारी संख्‍या में लोग एकत्रित हो रहे हैं। देखें मोदी के भाषण के प्रमुख अंश-

- नरेंद्र मोदी ने कहा-

- कांग्रेस देश के लिए बोझ बन गयी है क्‍योंकि यह जनता से कट गयी है। देश की जनता को विकास चाहिए, विभाजन नहीं चाहिए, लोगों को रोजगार चाहिए, राजनीतिक अवसरवादिता नहीं, बुर्जुगों को सहारा चाहिए, संघर्ष नहीं। हम आपके सामने बदलाव के लिए संकल्‍प लेते हैं।

- लोग मुझसे पूछते हैं कि मोदी जी आपका विजन क्‍या है, मैं पूछता हूं कि जिस झारखंड में इतना कोयला है, वहां पर बिजली बाहर से क्‍यों मंगवानी पड़ रही है। इस राज्‍य में इतनी कोयले की खदानें कि पूरे भारत को बिजली दी जा सकती है। राज्‍य अंधेरे में डूबा हुआ है। इतना सबकुछ होने के बावजूद झारखंड में बेरोजगारी है। अगर हम झारखंड में स्किल डेवलपमेंट करें तो यहां के लोगों को नौकरी करने के लिए अन्‍य राज्‍यों में नहीं जाना पड़ेगा।

- जैसे पुराने जमाने में आकाशवाणी होती थी वैसे ही कांग्रेस के लोग बोल कर चले जाते हैं, कोई जिम्‍मेदारी नहीं लेते। देश में महंगाई के कारण ही प्रधानमंत्री को मुख्‍य‍मंत्रियों की मीटिंग बुलानी पड़ी। जो लोग भ्रष्‍टाचार खत्‍म करने की बात करते हैं, वो पहले बतायें कि झारखंड में भ्रष्‍टाचार कैसे पनपा? मैं जानना चाहता हूं कि झारखंड में इतनी वर्षा होने के बावजूद लोगों को पीने का नहीं मिलता? हमने गुजरात में जल संरक्षण किया और वहां पानी की समस्‍या को खत्‍म किया।

- जब मैं गुजरात का मुख्‍यमंत्री बना तो कुछ लोग मेरे पास आये और कहा कि हम फर्टिलाइजर कार्पोरेशन के लोग आये और कहा मोदी जी कारखाना बंद होने वाला है, हम क्‍या करें? हमने वहां के कारखानों में नये सयंत्र लगाये, टेक्‍नालॉजी अपग्रेडेशन किया और आज हमारा फर्टिलाइजेशन कारखाना सबसे ज्‍यादा मुनाफा कमाने वाला है। हमने इरादा किया और बदलाव किया।

- झारखंड के विकास के लिए दिल्‍ली की सरकार की मदद की जरूरत होगी लेकिन वहां ऐसी सरकार बैठी है, जिसने झारखंड निर्माण का विरोध किया। आप सभी जानते हैं कि 13 से 18 साल की उम्र महत्‍वपूर्ण होती है। अत: जरूरी है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में राज्‍य की 14 सीटें राजनाथ सिंह के हवाले की जाय।

- छत्‍तीसगढ़, झारखंड और उत्‍तराखंड तीनों राज्‍यों का जन्‍म एक साथ हुआ लेकिन क्‍या कारण है कि छत्‍तीसगढ़ आगे निकल गया और बाकी राज्‍य पीछे रह गये। अगर झारखंड की सरकार ने भाजपा के विकास का मार्ग अपनाया होता तो यह राज्‍य आज विकसित राज्‍यों की श्रेणी मे होता।

- झारखंड के पास जो प्राकृतिक संपदा, भूसंपदा और सामर्थ्‍यवान मानव है, उसके बारे में किसी अर्थशास्‍त्री से पूछा जाय तो उसका यही कहना होगा कि ऐसे प्रदेश की गिनती समृद्ध राष्‍ट्रों में होनी चाहिए लेकिन पचास साल तक दिल्‍ली की सल्‍तनत ने झारखंड की मांग नहीं सुनी। कांग्रेस ने अलग झारखंड राज्‍य के निर्माण का विरोध किया पर अटल बिहारी बाजपेयी ऐसे राज्‍य का गठन किया और यहां के लोगों को अपना भाग्‍य खुद बनाने का मौका दिया। अब वक्‍त आ गया है कि हम अटल जी के सपनों के झारखंड के निर्माण में योगदान दें।

- भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी को लोकपाल बिल लाने का श्रेय नहीं लेना चाहिए, लोकपाल लाने का श्रेय भाजपा और अन्‍ना हजारे को दिया जाना चाहिए। केंद्र में इस समय एक ऐसी सरकार बैठी है जिसे न तो जवानों की फिकर है और नहीं देश की सीमाओं की।

- मोदी के भाषण स्‍थल की आकृति भारत के संसद भवन जैसी बनाई गयी है। इसके पहले छत्‍तीसगढ़ में मंच को लाल किले की तरह बनाया गया था।

Comments
English summary
Narendra Modi is set to address the Vijay Sankalp Rally at the Dhurwa Ground here on Sunday. BJP president Rajnath Singh and other senior party leaders will be present with Modi on the occasion.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X